मुंबई : एक कार्यक्रम के दौरान एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले की साड़ी में आग लग गई, हालांकि, उन्हें कुछ नहीं हुआ, वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं. वह बारामती लोकसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शामिल होने आईं थीं.
खबरों के मुताबिक एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले बारामती के हिंजेवाड़ी में वह एक कार्यक्रम में भाग लेने आई थीं. दीप प्रज्जवलन का कार्यक्रम चल रहा था. वह एक मूर्ति पर माल्यार्पण कर रही थीं, तभी वहां पर रखे एक दीप से साड़ी जलने लगी. बगल में खड़े लोगों ने तुरंत उस आग को बुझा दिया. सुप्रिया सुले को कुछ नहीं हुआ, वह बिलकुल सुरक्षित हैं.
यह कार्यक्रम लक्ष्मी चौक के पास विट्ठल लॉन में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम कराटे से जुड़ा था. आप इन वीडियो में देख सकते हैं कि सुप्रिया सुले पुष्माला अर्पित कर रहीं थीं, तभी नीचे रखे दीप की वजह से आग साड़ी तक पहुंच गई. साड़ी के एक कोने में आग पकड़ी थी. पर, समय रहते ही किसी ने देख लिया, और उसने तुरंत सुप्रिया सुले को चौकन्ना किया. सुले पीछे हटीं और आग फैलने से बच गई. वह बिलकुल ठीक हैं. सुप्रिया महाराष्ट्र के बारामती से ही लोकसभा सांसद हैं. वह सामाजिक कार्यों में भी काफी सक्रिय रहती हैं. अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेती रहती हैं. शरद पवार स्वास्थ्य कारणों की वजह से बहुत अधिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेते हैं, लिहाजा सुप्रिया सुले लोगों के बीच जाती रहती हैं. आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के आयोजकों की सजगता से हादसा टल गया.
ये भी पढ़ें :लोक सभा में गूंजा मुद्दा, सुप्रिया सुले ने किया वित्त मंत्री की साड़ी का जिक्र