हैदराबाद:सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में गिरफ्तार किए गए सिद्धार्थ पिठानी को 5 दिन की एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया गया है. सिद्धार्थ पिठानी को एनसीबी ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया था.
5 दिन की एनसीबी कस्टडी में पिठानी ड्रग्स केस में हुई है गिरफ्तारी
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले से जुड़े ड्रग केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार किया है. पिठानी को एनसीबी की टीम ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है.
सिद्धार्थ पिठानी गिरफ्तार सुशांत सिंह राजपूत केस
गौरतलब है कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का शव मुंबई स्थित उनके फ्लैट से मिला था. जिसके बाद इस मामले में ड्रग्स एंगल भी सामने आया था. एनसीबी इस मामले की जांच कर रही है. इसमें रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती के अलावा कई नाम सामने आए थे.
सिद्धार्थ पिठानी सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट में ही रहते थे और वो सुशांत को अपना दोस्त बताते रहे हैं. सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से जुड़े ड्रग केस में हुई है. इससे पहले एनसीबी के अलावा ईडी और सीबीआई ने भी सिद्धार्थ से पूछताछ की थी.
ये भी पढ़ें:कलेक्टर की तरह अगर कोई अधिकारी उठा दे आप पर हाथ तो क्या है आपके पास कानूनी विकल्प ?