दंतेवाड़ा : छतीसगढ़ में नक्सलियों ने बचेली और भांसी के बीच रेल इंजन (Naxalites burnt railway engine in Dantewada) को आग के हवाले कर दिया. घटना मंगलवार देर रात की है. इंजन को आग के हवाले कर मौके पर नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर भी फेंके हैं. नक्सलियों ने रेल लाइन पोल क्रमांक 435 के पास इस घटना को अंजाम दिया है. इस कारण किरंदुल-विशाखापट्टनम रेल मार्ग बाधित हो गया है. वहीं घटनास्थल के लिए सुरक्षाबल की टीम रवाना हो चुकी है. घटना को लेकर रेल अधिकारियों का कहना है कि इससे रेलवे को करोड़ों के नुकसान की आशंका है.
पहले भी ऐसी करतूत कर चुके हैं नक्सली
नवंबर 2021में केके रेलवे लाइन पर भांसी थाना इलाके के कामालूर-भांसी के बीच नक्सलियों ने पटरी उखाड़ दी थी. इससे वहां रेलगाड़ी बेपटरी हो गई. लेकिन सुखद बात यह रही कि रेल की गति कम होने से किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था. नक्सलियों ने रेल इंजन पर अपना बैनर भी बांध दिया था.