दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में डीआरजी-बीएसएफ जवानों पर नक्सलियों ने की फायरिंग - naxalite encounter in kanker Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के कांकेर में डीआरजी जवान और बीएसएफ जवानों की संयुक्त पार्टी पर नक्सलियों ने फायरिंग की. जवाबी फायरिंग में नक्सली जंगल के रास्ते भाग निकले.

naxalite-encounter-in-kanker-chhattisgarh
सामान बरामद

By

Published : Mar 3, 2022, 9:40 PM IST

कांकेर : डीआरजी जवान (Naxalite encounter in Kanker) और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ आज सुबह 9 से 10 बजे के बीच परतापुर के उरपंजूर और कर्रेमरका के बीच जंगल में हुई है. यहां पहले से घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग की. जवाबी फायरिंग के बाद नक्सली जंगल के रास्ते भाग निकले.

पुलिस ने बताया कि डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त पार्टी सर्चिंग पर निकली थी. इसी दौरान पहले से घात लगाए नक्सलियों ने डीआरजी बल पर फायरिंग की. जवाबी फायरिंग के बाद नक्सली जंगल में भाग निकले. दरअसल पुलिस को जानकारी मिली थी कि परतापुर, बड़गांव के ग्राम उरपंजूर, नादीचुआं और कर्रेमरका क्षेत्र में नक्सली मौजूद हैं. इसके बाद डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी सर्च अभियान पर रवाना हुई थी.

पुलिस के मुताबिक नक्सलियों के भागने के बाद इलाके में घेराबंदी कर सर्चिंग की गई. नक्सलियों के कैंप से भारी मात्रा में पटाखे, IED विस्फोट में लगने वाली बैटरी, पाइप बम में इस्तेमाल होने वाला पाइप, नक्सलियों की वर्दी, बैनर और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ : सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर

ABOUT THE AUTHOR

...view details