चंडीगढ़ :उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के खिलाफ कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी के कई विधायकों के साथ सोमवार को चंडीगढ़ में राजभवन के बाहर प्रदर्शन किया. सिद्धू, मदनलाल जलालपुर, गुरप्रीत सिंह समेत कांग्रेस के अन्य विधायक और पंजाब युवा कांग्रेस के कई सदस्य राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के आवास के बाहर धरने पर बैठ गए और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ नारेबाजी की.
कांग्रेस नेताओं ने लखीमपुर खीरी में हुई घटना में कथित संलिप्तता के लिए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे की गिरफ्तारी की मांग की.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान रविवार को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया इलाके में भड़की हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई थी.
हिंसा के सिलसिले में मिश्रा के बेटे और कई अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.