दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तथ्यों की जांच किए बिना निराधार बयान न दें प्रधानमंत्री मोदी : नारायणसामी - वी नारायणसामी

पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने शुक्रवार को कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत सरकार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निराधार आरोप लगाए हैं. दरअलल पूर्व मुख्यमंत्री के बयान से एक दिन पहले मोदी ने यहां एक जनसभा में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की आलोचना की थी.

should
should

By

Published : Feb 26, 2021, 9:09 PM IST

पुडुचेरी :पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने शुक्रवार को कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत सरकार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निराधार आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसे बयान देने से पहले तथ्यों की जांच कर लेनी चाहिए.

नारायणसामी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने यहां आने से पहले उनकी (नारायणसामी) सरकार को गिराने की साजिश रचने के अलावा संघ शासित प्रदेश के विकास के लिए कुछ नहीं किया.

पूर्व मुख्यमंत्री के बयान से एक दिन पहले मोदी ने यहां एक जनसभा में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की आलोचना की थी. नारायणसामी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के उस बयान पर स्तब्ध रह गए, जिसमें उन्होंने कहा था कि पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस की सरकार ने पुडुचेरी के विकास के लिए कुछ नहीं किया.

उन्होंने कहा कि तथ्य यह हैं कि पुडुचेरी की जीडीपी 10.2 प्रतिशत थी, जबकि देश की जीडीपी सात प्रतिशत थी. उन्होंने कहा कि पुडुचेरी का वित्तीय घाटा 1.9 प्रतिशत था, जबकि देश का वित्तीय घाटा 9.5 प्रतिशत था.

नारायणसामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनके उस ज्ञापन पर कोई कार्रवाई नहीं की जिसमें संघ शासित प्रदेश में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए केंद्र से पहल करने का अनुरोध किया गया था. नारायणसामी ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी सरकार ने पूर्व उप राज्यपाल किरण बेदी द्वारा विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करने के बावजूद एंग्लो फ्रेंच टेक्सटाइल समेत तीन कपड़ा मिल को पुनर्जीवित करने लिए 36 करोड़ रुपये दिए.

यह भी पढ़ें-जानिए कहां पुलिस वाले अपनी गाड़ियों को रखते हैं चेन से बांधकर

उन्होंने कहा कि इसलिए प्रधानमंत्री को बिना तैयारी किए बयान नहीं देना चाहिए और पहले तथ्यों की जांच करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details