मुंबई : मभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सदस्य और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है और उनसे महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.
राणे ने कहा कि खराब कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार के कारण, मैंने गृह मंत्री अमित शाह को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का इस्तीफा लेने और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए लिखा हैं.
उन्होंने ठाकरे सरकार पर कटाक्ष किया और कहा कि अरबपति मुकेश अंबानी जैसा व्यक्ति भी मुंबई में सुरक्षित नहीं है.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ठीक से काम नहीं कर रही है. सब कुछ अधिकारियों की इच्छा पर किया जा रहा है. मुकेश अंबानी जैसा व्यक्ति मुंबई में असुरक्षित है.
मुंबई के पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह का बुधवार को तबादला हो गया और उन्हें एंटीलिया बम कांड मामले के बाद महानिदेशक होमगार्ड नियुक्त किया गया.
गुरुवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रजनीश सेठ ने हेमंत नागराले की जगह महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक के रूप में अतिरिक्त कार्यभार संभाला, जबकि नागराले को मुंबई पुलिस का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है.
पढ़ें - किस राजनीतिक दल के पास है कितनी संपत्ति और कितनी देनदारी ?
बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर के पास 25 फरवरी को दक्षिण मुंबई के कारमाइकल रोड पर बिना लाइसेंस की कार में विस्फोटक सामग्री ले जाई गई.
वाहन के मालिक मनसुख हिरेन शुक्रवार को ठाणे जिले में एक नाले में मृत पाए गए. अब महाराष्ट्र एटीएस मामले की जांच कर रही है.