तरनतारन :तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले भारतीय सेना के नायक गुरसेवक सिंह (Naik Gursewak Singh) का चौथे दिन पार्थिव शरीर आज उनके गांव दोदे सोढ़िया पहुंचा. यहां पर उनका पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. इससे पहले सेना के वाहन से पार्थिव शव के पहुंचने के साथ ही ग्रामीणों ने भारत माता की जय और गुरसेवक सिंह अमर रहे के नारे लगाए.
इस अवसर पर खेमकरण के विधायक सुखपाल सिंह भुल्लर, डीसी कुलवंत सिंह, पूर्व विधायक विरसा सिंह वल्टोहा, आप के स्वर्ण सिंह धुन्न, गुरसेवक सिंह औलख के अलावा सेना के अधिकारियों ने फूल मालाओं से गुरसेवक सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. गुरसेवक सिंह की पत्नी जसप्रीत कौर बार-बार अपने पति के चेहरे को देखने की जिद करती रहीं.
ये भी पढ़ें - Helicopter Crash : शहीद लांस नायक तेजा को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई, उमड़ा जनसैलाब
विधायक भुल्लर ने कहा कि शहीद गुरसेवक सिंह के परिवार को सरकार की तरफ से जल्द ही मुआवजा और ओर सरकारी सुविधाएं दीं जाएंगी. वहीं श्रद्धांजलि देने पहुंचे वरिष्ठ अकाली नेता विरसा सिंह ने बताया कि देश के सब से बड़े जनरल को गरुसेवक सिंह पर इतना भरोसा था कि गुरसेवक सिंह के बार -बार रिटायरमेंट मांगने पर जनरल की तरफ से हमेशा यह कह कर टाल दिया जाता था कि जिस दिन मैं रिटायर हो जाऊंगा उस दिन ही तेरी रिटायरमेंट होगी.
गुरसेवक के बेटों ने किया सैल्यूट
श्रद्धांजलि के रूप में शहीद गुरसेवक के बेटों ने सैल्यूट किया. यह नजारा देखने के बाद सभी की आंखें नम थीं. तामिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में जरनल बिपिन रावत के साथ उनके सुरक्षा दस्ते में तैनात नायक गुरसेवक सिंह की भी मौत हो गई थी.नायक गुरसेवक सिंह के पार्थिव शरीर को अमृतसर राजासांसी एयर फोर्स स्टेशन (Amritsar Rajasansi Air Force Station) से सेना के वाहन से सम्मान के साथ गांव लाया गया.