दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शादी में डांस के दौरान धक्का लगने से नाराज नाबालिग ने की हत्या

कई बार छोटी सी बात कितनी भारी पड़ती है. इसकी बानगी महाराष्ट्र के नागपुर जिले में देखने को मिली है. जहां शादी में डांस करने के दौरान दिए गए धक्के से नाराज नाबालिग ने एक युवक की हत्या कर दी.

शादी में डांस के दौरान हत्या
शादी में डांस के दौरान हत्या

By

Published : Apr 30, 2022, 11:55 AM IST

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर जब एक नाबालिग ने चाकू मारकर युवक की हत्या कर दी. बात सिर्फ इतनी थी कि दोनों एक शादी में डांस कर रहे थे, इस दौरान युवक ने कथित तौर पर नाबालिग लड़के को धक्का दे दिया. इससे गुस्साए नाबालिग ने उसको सबक सिखाने की ठान ली. इसी वजह से नाबालिग ने युवक की हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार नागपुर के कटोल इलाके में एक शादी में डांस करने के दौरान दिए गए धक्के से नाराज एक नाबालिग लड़के ने 27 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी. पीड़ित की पहचान राहुल गायकवाड़ के रूप में हुई है और घटना गुरुवार शाम की बतायी जा रही है.

महाराष्ट्र पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. मृतक की पहचान राहुल गायकवाड़ के रूप में हुई है और यह घटना गुरुवार शाम की है, दोनों शादी में नाच रहे थे और गायकवाड़ ने नाबालिग किशोर को एक तरफ धकेल दिया, जिससे वह नाराज हो गया. किशोर ने गायकवाड़ को चाकू मार दिया. इससे शादी वाले घर का माहौल बदल गया और आनन फानन में घायल अवस्था में ही राहुल गायकवाड को नजदीक ही स्थित मेयो अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. नाबालिक किशोर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details