दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नवाब मलिक बोले- वानखेड़े 'बोगस' अधिकारी, जेल जाना होगा, समीर करेंगे कानूनी कार्रवाई - महाराष्ट्र सरकार के मंत्री

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक के आरोपों का जवाब देते हुए समीर वानखेड़े कहा है कि मैं इसकी निंदा करता हूं.यह झूठी सूचना है. दिसंबर में मैं मुंबई में था, इसकी जांच की जा सकती है. उन्होंने कहा कि वह नवाब मलिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.

समीर वानखेड़े
समीर वानखेड़े

By

Published : Oct 21, 2021, 8:39 PM IST

Updated : Oct 22, 2021, 6:21 AM IST

मुंबई :महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक के आरोपों का जवाब देते हुए समीर वानखेड़े कहा है कि मैं इसकी निंदा करता हूं.यह झूठी सूचना है. दिसंबर में मैं मुंबई में था, इसकी जांच की जा सकती है. यह झूठा आरोप है. उन्होंने कहा कि वह नवाब मलिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.

समीर वानखेड़े ने आगे कहा कि मेरी शुभकामनाएं उसके साथ हैं. मैं सिर्फ एक सरकारी कर्मचारी हूं. वह एक मंत्री हैं. अगर हम देश की सेवा करने, ईमानदारी से काम करने और ड्रग्स के खतरे को खत्म करने के लिए मुझे जेल में डालना चाहते हैं तो मैं इसका स्वागत करता हूं. मेरा हौसला और मज़ूबत होगा मैं और अच्छे से काम करूंगा

एनसीबी के जोनल डायेरेक्टर ने कहा, ' मैं इसकी निंदा करता हूं. यह झूठ है. दिसंबर में मैं मुंबई में था, इसकी जांच की जा सकती है. मैं इसकी निंदा करता हूं. यह झूठा आरोप है.

ईटीवी भारत से बात करते समीर वानखेड़े

उन्होंने कहा, इक्स्टॉर्शन शब्द एक घृणित शब्द है. मैं सक्षम प्राधिकारी की अनुमति लेकर मालदीव गया था. मैं सरकार की अनुमति लेकर अपने बच्चों और परिवार के साथ गया था. अगर वह उसे वसूले कहते हैं, तो यह स्वीकार्य नहीं है. ये मुंबई की तस्वीरें हैं. मैं मुंबई में था. वह पता करें कि मैं कहां था, हवाई अड्डे से डेटा प्राप्त करें. मेरे पासपोर्ट और वीजा के माध्यम से सब कुछ सत्यापित साबित हो जाएगा.

मैं कभी दुबई नहीं गया. यह जांचने के लिए तंत्र हैं कि कोई व्यक्ति कहां है. यह पूरी तरह से झूठ है. मैं अपनी बहन के साथ कभी दुबई नहीं गया. उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिनों में हम पर निजी हमले हो रहे हैं. मेरी मृत मां, बहन और सेवानिवृत्त पिता पर हमले हो रहे हैं. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. मैं नवाब मलिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करुंगा.

नवाब मलिक ने शेयर की तस्वीर

समीर वानखेड़े के बयान के बाद नवाब मलिक ने एनसीबी अधिकारी की एक और तस्वीर जारी की है. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि समीर वानखाड़े ने इस बात को स्वीकार किया है कि उन्होंने मालदीव का दौरा किया था, लेकिन उन्होंने दुबई की यात्रा से इनकार किया है. यहां उनकी बहन के साथ उनकी दुबई यात्रा का प्रमाण है.

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि समीर वानखेड़े का दावा है कि वह सर्विस में शामिल होने के बाद कभी दुबई नहीं गए. इस फोटो ने सच्चाई को उजागर कर दिया है और उनके झूठ को उजागर कर दिया है. समीर वानखेड़े 10 दिसंबर 2020 को दुबई के ग्रैंड हयात होटल में थे.

इससे पहले ड्रग-ऑन-क्रूज मामले महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद केंद्र सरकार ने विशेष रूप से वानखेड़े को एजेंसी में नियुक्त किया था. मलिक ने वानखेड़े को 'बोगस' अधिकारी करार देते हुए कहा कि उनके खिलाफ एक बार सबूत बाहर आ जाएं तो वह एक दिन भी सरकारी सेवा में नहीं रह सकते. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एनसीबी ने राजपूत की दोस्त रिया चक्रवर्ती को 'झूठे मामले' में फंसाया. उन्होंने कहा कि केवल व्हाट्सऐप संदेशों के आधार पर दर्जनों अभिनेताओं की एनसीबी के सामने परेड करवा दी गई. राकांपा प्रवक्ता ने कहा, कुछ लोगों को झूठे आरोपों में फंसाने का प्रयास किया गया. कोविड-19 महामारी के दौरान, पूरा फिल्मोद्योग मालदीव में था. वह अधिकारी और उसका परिवार मालदीव और दुबई में क्या कर रहा था? इस पर समीर वानखेड़े को स्पष्टीकरण देना चाहिए.

मलिक ने कहा, हम मांग करते हैं कि वह स्पष्टीकरण दें कि वह दुबई में क्यों थे. उन्होंने कहा, 'जब पूरा फिल्मोद्योग मालदीव में था तो क्या वानखेड़े का परिवार भी वहां था? वहां जाने का उनका क्या मकसद था?. मलिक ने कहा, हम बिलकुल स्पष्ट हैं. यह सब वसूली मालदीव और दुबई में हुई और मैं वो तस्वीरें जारी करूंगा.

पढ़ें -जैस्मिन वानखेड़े के समर्थन में उतरी मनसे, कहा- 'आरोपों को बर्दाश्त नहीं करेंगे'

बॉलीवुड वालों की परेड करवाई गई, कोविड काल में जब मालदीव में बॉलीवुड के सेलेब्स थे तब समीर वानखेड़े का परिवार भी वहीं था. समीर खुद भी दुबई और मालदीव में थे और वहीं बॉलीवुड से उगाही की गई.

NCB अधिकारियों पर कुछ मामलों में अपने परिचितों को गवाह बनाने का आरोप लगाते हुए 62 वर्षीय नवाब मलिक ने कुछ दिन पहले कुछ तस्वीरें साझा कीं और संवाददाताओं से कहा कि इस तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति फ्लेचर पटेल है और उसकी तस्वीर एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े की बहन जैस्मीन वानखेड़े के साथ है. उन्होंने वानखेड़े की एक और तस्वीर साझा की, जिसमें वो पटेल के साथ दिख रहे हैं.

Last Updated : Oct 22, 2021, 6:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details