सूरत : गुजरात में इन दिनों शराब तस्करी चरम पर है. शराब माफियों को अब पुलिस का खौफ भी नहीं है. दरअसल, सूरत में पलसाना कडोदरा में एक शराब माफिया जेल रिहा हुआ तो उसकी रैली जैगुआर कार से निकाली गई. उसकी रैली में कई गाड़ियां शामिल थीं, जिसे देखकर लोग हैरान हो गए. ऐसा ही नजारा जिले के लिंबायत विस्तार में देखने को मिला जहां पर हत्या का आरोपी जब जेल से रिहा हुआ तो उसके समर्थकों ने भी रैली निकाली. बता दें कि यह वहीं धरती है, जहां पर दुनिया को सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाली महात्मा गांधी का जन्म हुआ था. इतना ही नहीं देश का प्रधानमंत्री-गृह मंत्री भी इसी राज्य से है. ऐसे में शराब माफियों का ऐसा स्वागत हुआ, यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है.
जैगुआर में निकली शराब माफिया की रैली जैगुआर कार से रैली निकालने वाले शराब माफिया का स्वागत ऐसे हो रहा था मानो कोई बड़ा नेता आया है. शराब माफिया किस तरह अपने काफिले के साथ गांव में घुसता है, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
शख्स की पहचान ईश्वर वासफोडिया के रूप में हुई है. वह शराब के अवैध कारोबार में आरोप में जेल में बंद था. ईश्वर वासफोडिया का आपराधिक बैकग्राउंड भी है. उसने वांकानेडा गांव के उप-सरपंच को जान से मारने की धमकी दी थी.
गुजरात में शराबबंदी है, लेकिन शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. पुलिस कार्रवाई के बाद शराब माफिया जेल भी जाते हैं, लेकिन इसका खास असर देखने को नहीं मिलता है. जब शराब माफिया ईश्वर वासफोडिया जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आया, तो उसका अंदाज अलग नजर आया. जैगुआर कार में वह सवार हुआ, जिसके बाद किसी बड़े नेता की तरह उसका जुलूस निकला.
लिंबायत विस्तार में भी ऐसा मामला देखने को मिला
वहीं जिले के लिंबायत विस्तार में ऐसा नजारा देखने को मिला है, यहां पर भी शराब माफिया कैलास जब जेल से रिहा हुआ, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं. उसने अपने समर्थकों के साथ न केवल फिल्मी स्टाइल में रैली निकाली, बल्कि उसके समर्थकों ने पटाखे भी फोड़े. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि कैलास हत्या के आरोप में जेल में बंद था.
यह भी पढ़ें-सोने और हीरे से भी ज्यादा कीमती व्हेल की उल्टी की तस्करी करते छह गिरफ्तार
हैरानी करने वाली बात यह है कि दोनों में रैलियों कोरोना नियमों का उल्लघंन देखने को मिला. गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब कानून को ताक पर रखकर किसी शराब माफिया का पहली बार वीडियो वायरल हुआ है. इसके पहले भी शराब माफियाओं का वीडियो वायरल हुए हैं.