कोरबा :जिले के रजगामार चौकी क्षेत्र में भुलसीडीह गांव है. यहां दो पक्षों के बीच गुरुवार आधी रात को जमकर मारपीट हुई. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष से आये एक युवक को अधमरा होने तक पीटा. इलाज के दौरान शैलेंद्र ने दम तोड़ दिया. चौबे परिवार के फार्म हाउस में दोनों पक्ष के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान युवक शैलेन्द्र दीप बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे आसपास के लोगों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. लेकिन इलाज के दौरान शैलेंद्र ने दम तोड़ दिया.
पैसों के लेन-देन का था पुराना विवाद :रजगामार चौकी क्षेत्र के भुलसीडीह गांव में स्थित चौबे फाॅर्म हाउस की यह घटना है. कोरबा शहर के मुड़ापार निवासी फारुख और शैलेंद्र दीप अपने साथियों के साथ गुरुवार रात 10:30 बजे पुष्पेंद्र चौबे के फाॅर्म हाउस पहुंचे. रजगामार चौकी प्रभारी टीआई राजेश चंद्रवंशी ने बताया कि "पुष्पेंद्र चौबे के परिवार के साथ उनका विवाद हुआ. फारुख और शैलेंद्र दीप ने पुष्पेंद्र को कहा कि हमने तुम्हारे पिता बालेश्वर चौबे को पुरानी बस खरीदने के लिए 1 लाख रुपये एडवांस दिया था. तुम्हारे पिता की मृत्यु हो चुकी है. इसलिए अब या तो हमें तय सौदे के अनुसार बस दो या फिर हमारे 1 लाख रुपये वापस कर दो. जैसे ही पैसों की बात आई, वैसे ही विवाद बढ़ गया.''