दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Murder in Seraikela: सरायकेला में मां की पीट पीटकर हत्या, आरोपी बेटा और बहू गिरफ्तार - सरायकेला में हत्या

झारखंड के सरायकेला में हत्या का मामला (Murder in Seraikela) सामने आया है. आदित्यपुर थाना क्षेत्र में बेटे और बहू ने मां की पीट पीटकर हत्या (Seraikela Son beat mother to death) कर दी है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Murder in Seraikela Son beat mother to death
सरायकेला में बेटे और बहू ने मां को पीट पीटकर हत्या

By

Published : Jan 12, 2023, 12:26 PM IST

सरायकेला: जिला में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपनी ही मां को इतना पीटा की उसकी जान निकल गयी. बेटे की इस करतूत में उसकी पत्नी ने भी भरपूर साथ दिया और अपनी सास की जमकर पिटाई कर दी. घायल बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी.

यह भी पढ़ेंःकुणाल सहदेव हत्याकांड का खुलासा, हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

आदित्यपुर थाना क्षेत्र में वृद्ध महिला के साथ मारपीट (Seraikela Son beat mother to death) की गई. इस घटना में वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना को महिला के बेटा और बहू ने मिलकर अंजाम दिया था. महिला की पुत्री के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बेटा प्रीतम कुमार केनरा बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत है और उसकी पत्नी रेणु गृहिणी है. दोनों ने मिलकर कमला देवी की पीट पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद बेटा और बहू दोनों पुलिस की नजरों से बच रहे थे. लेकिन पुलिस को सूचना मिली कि प्रीतम और रेणु टीएमएच के पास हैं. इसके बाद पुलिस पहुंची, काफी देर तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया.


आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि वृद्ध महिला कमला देवी की पुत्री के बयान के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मकतूल कमला के बेटे प्रीतम और उसकी पत्नी रेणु के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दोनों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान सूचना मिली कि दोनों आरोपी टीएमएच के पास पहुंचे हैं. इसके बाद पुलिस की टीम पहुंची और मौके से आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि इस मामले में कई बड़े-बड़े पैरवीकारों ने आरोपी को छुड़वाने का प्रयास किया. लेकिन आदित्यपुर थाना प्रभारी ने गिरफ्तारी के साथ ही दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

पुलिस अधिकारी सूत्रों ने बताया कि कमला देवी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट के निशान की पुष्टि हुई है. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और दोनों को गिरफ्तार किया. इस मामले में कमला देवी को मदद कर रही जदयू नेता शारदा देवी और पूर्व पार्षद सुधीर चौधरी ने पुलिस की कार्रवाई पर प्रसन्नता जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि प्रीतम ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर बेरहमी से पिटाई की, जिससे कमला देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details