दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संदिग्ध गाड़ी केस: मुंबई क्राइम ब्रांच को मिले अहम सुराग, जब्त किए सीसीटीवी फुटेज - suspicious car case at mukesh ambani house antilia

मुकेश अंबानी के घर एंटिलिया के बाहर संदिग्ध गाड़ी मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच को कुछ सुराग मिले हैं. देखना होगा मुख्य आरोपी कब पकड़ा जाता है.

mumbai crime branch recovered cctv in suspicious car case
मुकेश अंबानी के घर एंटिलिया के बाहर संदिग्ध गाड़ी

By

Published : Feb 27, 2021, 10:47 AM IST

मुंबई: उद्योगपति और देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर संदिग्ध गाड़ी मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. मुंबई क्राइम ब्रांच को मुलुंड टोल प्लाजा का सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें रात 3 बजकर 05 मिनट पर सफेद इनोवा कार मुलुंड टोल क्रॉस कर ठाणे शहर में प्रवेश कर रही है.

मुकेश अंबानी के घर एंटिलिया के बाहर संदिग्ध गाड़ी

पढ़ें:संदिग्ध गाड़ी में मिली चिट्ठी में धमकी: 'ये तो सिर्फ ट्रेलर! पूरा इंतजाम हो गया है

जानकारी के मुताबिक इसी कार में स्कार्पियो का ड्राइवर भी पीछे की सीट पर बैठा है जिसने खुद को छिपाकर रखा है. अब एजेंसियां घोडबंदर , ठाणे शहापुर, नासिक, भिवंडी तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि इनोवा में भी फर्जी नम्वर प्लेट इस्तेमाल हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details