मुंबई : शहर के क्राइम ब्रांच ने भारत में अवैध रूप से रह रहे नौ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग फर्जी आधार कार्ड बनाने में शामिल थे और उन्होंने अवैध रूप से भारत से बांग्लादेश में धन हस्तांतरित किया. कुल नौ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. उनकी कार्यप्रणाली यह थी कि वे अवैध रूप से भारत से बांग्लादेश में धन हस्तांतरित करते थे. इसमें और भी लोग शामिल हैं. यह एक तरह का हवाला लेनदेन है. मनी ट्रेल की अभी जांच चल रही है.
अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) राजतिलक रौशन ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'वे उन व्यक्तियों के माध्यम से धन हस्तांतरित करते थे जो भारत से बांग्लादेश या इसके विपरीत सीमा पार कर रहे थे. डीसीपी ने कहा, 'भारत आने के बाद उन्होंने फर्जी आधार कार्ड बनाए और फर्जी दस्तावेजों की मदद से बैंक खाते खोले और फिर अपनी पहचान बताए बिना खुद को भारतीय नागरिक बताया.'