मुंबई :मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (Banda –Kurla Complex) इलाके में निर्माणाधीन फ्लाईओवर (Under-Construction Flyover) का एक हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हो गया. ये हादसा शुक्रवार सुबह करीब 4.30 बजे हुआ. हादसे में 14 मजदूर घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंचकर दमकल अधिकारियों ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है.
गर्डर लोहे की लंबी छड़ें होती हैं, जो पुल को सहारा देने के लिए शहतीर की तरह इस्तेमाल की जाती हैं.
अधिकारियों ने बताया कि हादसा सुबह चार बजकर 41 मिनट पर हुआ। घायल श्रमिकों को विले पार्ले स्थित वी एन देसाई अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि सभी घायलों की हालत स्थिर है. हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस, दमकलकर्मी तथा अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.
अधिकारियों ने कहा कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, घायलों की उम्र 21 वर्ष से 49 वर्ष के बीच है, जो हादसे के वक्त वहां पर कुछ काम कर रहे थे.
यह फ्लाईओवर सांताक्रूज-चेंबूर लिंक रोड पर बनाया जा रहा है। इससे ईस्ट-वेस्ट लिंक और मुंबई के सबसे बड़े व्यावसायिक जिले बीकेसी में यातायात दबाव कम होगा.
इस बीच, महाराष्ट्र के पर्यावरण एवं पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने हादसे की जांच शुरू कर दी है.