दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई एयरपोर्ट पर 7.87 करोड़ रुपये का सोना, 22 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त

मुंबई एयरपोर्ट कस्टम ने चार मामलों में 11 और 12 अक्टूबर को 7.87 करोड़ रुपये मूल्य का 15 किलोग्राम सोना और दो अलग-अलग मामलों में 22 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त की. सात यात्रियों को गिरफ्तार किया गया. सीमा शुल्क विभाग ने जानकारी दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 13, 2022, 11:43 AM IST

Updated : Oct 13, 2022, 4:57 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chhatrapati Shivaji International Airport) पर सिटी कंस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने सात यात्रियों से 15 किलो सोना जब्त किया है. इसकी कीमत लगभग 7.87 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा उनके पास से 22 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा भी मिली है. गिरफ्तार किए गए लोगों में तीन सुडान के नागरिक शामिल हैं. सोना ले जाने के लिए इन लोगों ने अलग-अलग तरीका अपनाया था.

एक यात्री ने ब्रेड स्लाइस में सोना छिपा रखा था. दूसरे यात्री ने सीने पर एक बेल्ट बांध रखी थी और उसी में सोना छिपा रखा था अधिकारियों के मुताबिक सुडान के एक नागरिक ने अपने रेक्टम में सोना छिपा रखा था. कस्टम विभाग के मुताबिक 11 और 12 अक्टूबर को अलग-अलग कार्रवाई में 15 किलो सोना बरामद किया गया. बता दें कि अगस्त के महीने में मुंबई एयरपोर्ट पर ही कस्टम विभाग ने एक विदेशी महिला के पास से 5 करोड़ रुपये कीमत की ड्रग्स बरामद की थी. वहीं डीआरआई ने सोना तस्करी करने वाले पांच आरोपियों को पकड़ा था और उनके पास से दो करोड़ रुपये का सोना भी बरामद किया था।

Last Updated : Oct 13, 2022, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details