अमेठी : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Former Chief Minister Mulayam Singh Yadav) की बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने अमेठी के तिलोई विधानसभा (Tiloi Assembly sit of Amethi) से चुनाव लड़ने का संकेत दिया है. यहां चुनावी जनसभा को संबोधित करने के दौरान उन्होंने कहा कि अगर नेता जी का आदेश हुआ, तो हम तिलोई से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. उनके इस बयान से अमेठी की राजनीति में अहम मोड़ आ गया है.
उन्होंने कहा कि अहोरवा भवानी धाम से दर्शन करके आ रही हूं. माता जी का आशीर्वाद कभी खाली नहीं जाता है. आगे उन्होंने कहा कि साहित्य और कला की स्थली पर कला के क्षेत्र में बात करते तो और भी बेहतर होता. लेकिन चुनाव के मौसम में आप लोग चुनावी बातें सुनने आए हैं. इसलिए हम चुनाव की बात ही करेंगे.
तिलोई विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं अपर्णा यादव मलिक मोहम्मद जायसी की जन्मस्थली से उन्होंने बिना नाम लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर हमला (aparna yadav targets modi) बोला. उन्होंने कहा कि कोई भी कानून इतनी जल्दी न तो बनते हैं और न ही वापस लिये जाते हैं. जो कृषि कानून वापस लिये गए वह समाजवादियों की देन है. आज किसान खुश है. उन्होंने डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इसी स्पीड में डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ते रहेंगे तो, मुझे अगली बार साइकिल से यात्रा करनी पड़ेगी.
मौके पर उन्होंने सपा सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई. उन्होंने कहा कि महिलाओं को चूल्हे के बदले सिलेंडर देने की शुरुआत सपा सरकार ने ही किया था. हम लोग गरीबों को योजनाएं देते हैं, उसका पोस्टर नहीं छपाते हैं. आगे उन्होंने 2022 में अखिलेश के नेतृत्व में सरकार बनाने की अपील की.
बता दें कि अपर्णा यादव के दौरे से अमेठी में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. लोगों ने उन्हें तिलोई विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की मांग की. इससे पहले अपर्णा यादव विधानसभा तिलोई स्थित मां अहोरवा भावनी धाम में दर्शन कर मन्नत मांगी. यह सिद्ध पीठ लोगों के आस्था का केंद्र है. यहां प्रतिदिन लोग अपनी मुराद लेकर माता के दर्शन के लिए आते हैं.