दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुख्तार अंसारी की पत्नी ने SC में दाखिल की याचिका, जताया एनकाउंटर का डर

मुख्तार अंसारी एक मामले में पंजाब की रोपड़ जेल में बंद हैं. अंसारी को लाने के लिए यूपी सरकार और पंजाब सरकार के बीच सुप्रीम कोर्ट तक मामला चला. 26 मार्च को उच्चतम न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश भेजने का आदेश दिया था.

mukhtar ansari wife filed a petition in apex court
मुख्तार अंसारी की पत्नी ने SC में दाखिल की याचिका

By

Published : Apr 6, 2021, 12:06 PM IST

Updated : Apr 6, 2021, 2:01 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को यूपी लाने के लिए बांदा पुलिस रूपनगर पहुंच गई है. सुबह करीब 4 बजे बांदा पुलिस रूपनगर पुलिस लाइन पहुंची. पुलिस लाइन से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर रोपड़ जेल है, जहां मुख्तार अंसारी कैदी है. बता दें, यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम पंजाब के रोपड़ पहुंच चुकी हैं. इस बीच मुख्तार अंसारी की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है. इसमें पंजाब के रोपड़ से यूपी के बांदा लाते समय सुरक्षा की मांग की गई है. कोर्ट में पेशी के दौरान भी जान को खतरा बताया गया है.

मुख्तार अंसारी की पत्नी की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में मांग की गई है कि पंजाब से यूपी शिफ्ट करने के दौरान मुख्तार की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए. डर इस बात का है कि उनका इस दौरान फर्जी तरीके से एनकाउंटर ना हो. इसके साथ ही याचिका में यह भी कहा गया है कि मुख्तार को जेल शिफ्ट के दौरान उनके पूरे सफर की वीडियोग्राफी होनी चाहिए. इसके साथ ही मांग की गई है कि जब यह शिफ्टिंग की कार्रवाई हो रही हो तो वह केंद्रीय सुरक्षा बल के सुरक्षा घेरे में हों.

जानकारी के मुताबिक पंजाब में रोपड़ जेल के अधिकारी उत्तर प्रदेश पुलिस का इंतज़ार कर रहे हैं. जेलर खुद जेल में बैठे हैं जैसे ही अंसारी को लेने यूपी पुलिस पहुंचेगी उसकी कस्टडी सौंप दी जाएगी. बता दें कि बाहुबली विधायक मुख्तार को बांदा जेल लाने के लिए पुलिस का एक भारी-भरकम दल सोमवार सुबह पंजाब रवाना हो गया था. इस दल में पीएसी की एक कंपनी और कई वज्र वाहनों के अलावा एंबुलेंस भी शामिल हैं. इससे पहले रविवार को दिल्ली से आए इंजीनियरों ने बांदा जेल के सीसीटीवी कैमरों व जैमर को चेक किया, उनकी कमियां दुरुस्त कीं.

पढ़ें:मुख्तार अंसारी को यूपी ले जाने के लिए रूपनगर पहुंची प्रदेश पुलिस

रोपड़ जेल में बंद हैं मुख्तार अंसारी

मुख्तार अंसारी एक मामले में पंजाब की रोपड़ जेल में बंद हैं. अंसारी को लाने के लिए यूपी सरकार और पंजाब सरकार के बीच सुप्रीम कोर्ट तक मामला चला. 26 मार्च को उच्चतम न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश भेजने का आदेश दिया था. शीर्ष अदालत ने पंजाब की जेल में बंद मुख्तार को दो सप्ताह में उत्तर प्रदेश भेजने का निर्देश दिया. कोर्ट ने मुख्तार की कस्टडी ट्रांसफर याचिका पर यह फैसला सुनाया था.

Last Updated : Apr 6, 2021, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details