मऊ :बाहुबली विधायक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी ने अपने लेटर पैड पर फर्जी नाम पते के आधार पर चार लोगों को लाइसेंस जारी करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा था. शस्त्र सत्यापन के दौरान 2019 में इसका खुलासा हुआ. जांच के बाद मऊ पुलिस ने दक्षिण टोला थाने में मुख्तार अंसारी सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था.
इस मामले में गुरुवार को मऊ के सीजेएम कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्तार अंसारी की पेशी होगी. वर्ष 2020 में शस्त्र धारकों के शस्त्र एवं पता सत्यापन की कार्रवाई में पाया गया कि दक्षिण टोला क्षेत्र में फर्जी नाम व निवास स्थान का कूटरचित अभिलेख लगाकर अवैध रूप से लाइसेंसी शस्त्र प्राप्त किया गया था. अपराधियों द्वारा लोक सेवकों को डरा-धमकाकर उक्त दस्तावेजों को धोखाधड़ी कर प्राप्त कर लिया गया था. इसके आधार पर थाना दक्षिण टोला में मुकदमा पंजीकृत किया गया.