नई दिल्ली:कांग्रेस ने यह आरोप लगाया है कि बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के दो नेताओं ने फेसबुक पोस्ट में कहा है कि उदयपुर की घटना का एक आरोपी रियाज अख्तरी बीजेपी का कार्यकर्ता है. रियाज अख्तरी भाजपा नेता गुलाब चंद्र कटारिया के कार्यक्रमों में लगातार शामिल होता आया है. उदयपुर के स्थानीय नेता अपनी फेसबुक पोस्ट में उसे 'हमारे कार्यकर्ता रियाज भाई' कहकर संबोधित करते हैं. इसके बाद से ही यह मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है.
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि आतंकवादियों का कोई धर्म, कोई जाति या संप्रदाय नहीं होता और ना ही किसी पार्टी से उनका संबंध होता है. किसी आतंकवादी को किसी पार्टी से जोड़ना बहुत ही गलत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह काम ही है कि वह झूठे और निराधार आरोप लगाती रही है. उन्होंने कहा कि यदि किसी घटना में कोई आतंकवादी पकड़ा गया है तो जांच एजेंसियां उसकी जांच कर रही हैं, जो भी बातें सामने आएंगी उसके अनुसार उस पर कार्रवाई की जाएगी.
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से बातचीत नकवी ने कहा कि उनकी सरकार लगातार आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास अब आरोप लगाने के अलावा कोई भी विषय नहीं है और यही वजह है कि हर मुद्दे पर वह आरोप लगा रहे हैं. इस सवाल पर कि किसी भी पार्टी में जॉइनिंग से पहले क्या एक पार्टी लाइन निश्चित होनी चाहिए या व्यक्ति के इतिहास को खंगालना चाहिए, उन्होंने कहा कि हां, यह जरूरी है और यह महत्वपूर्ण बात है कि किसी भी पार्टी में चाहे वह बीजेपी हो या अन्य राजनीतिक दल अगर कोई व्यक्ति जॉइन करता है तो उससे पहले उसके बारे में विस्तार पूर्वक जांच होनी चाहिए. जिससे यह पता चल जाए कि वह व्यक्ति किसी अपराधिक छवि का ना हो और धोखे से किसी राजनीतिक दल का सदस्य ना बन जाए और मुझे लगता है कि पार्टी इस बात पर आगे से ध्यान देगी.
यह भी पढ़ें- आतंकियों के बीजेपी के साथ संबंधों पर कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला
उन्होंने कहा कि यदि कोई धोखे से जालसाजी करता है तो उसके खिलाफ जांच एजेंसियां कार्रवाई करती हैं और इस मुद्दे पर पार्टी विचार कर रही है जहां तक मामला उदयपुर की घटना का है ये एक जघन्य और निंदनीय कार्य है जिसे केंद्र ने एनआईए को सौंप दिया है और जांच एजेंसी करवाई कर उसमें लिप्त अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देगी. हमें ऐसी उम्मीद है.