दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई के रिलायंस अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

उद्योगपति मुकेश अंबानी के परिवार को एक बार फिर धमकी (Mukesh Ambani family receives threat call) मिली है. इस संबंध में मुंबई के डीबी मार्ग थाने में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

mukesh-ambani
मुकेश अंबानी

By

Published : Oct 5, 2022, 3:10 PM IST

Updated : Oct 5, 2022, 4:52 PM IST

मुंबई:दक्षिण मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर उसे बम से उड़ाने की धमकी दी. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'फोन करने वाले ने अंबानी परिवार के कुछ सदस्यों के नाम पर भी धमकी (Mukesh Ambani family receives threat call) दी है.' पुलिस अधिकारी ने बताया कि उस व्यक्ति ने दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर एक अज्ञात नंबर से अस्पताल के लैंडलाइन नंबर पर फोन किया.

उन्होंने कहा कि फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ डीबी मार्ग पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और इस मामले की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि इस साल अगस्त में एक जौहरी को अस्पताल में फोन करने और उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की कथित धमकी देने के बाद गिरफ्तार किया गया था.

फरवरी 2021 में अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास 'एंटीलिया' के पास विस्फोटकों से लदी एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) मिली थी. बाद में घटना के सिलसिले में तत्कालीन पुलिस अधिकारी सचिन वाजे समेत कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

यह भी पढ़ें- सरकार ने मुकेश अंबानी के सुरक्षा कवर को बढ़ाकर 'जेड प्लस' किया

Last Updated : Oct 5, 2022, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details