दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से मुगल रोड बंद

कश्मीर में बर्फबारी के कारण मुगल रोड को रविवार को वाहनों के लिए बंद कर दिया गया (Mughal road closed). हालांकि 270 किलोमीटर लंबा जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग खुला है और दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही जारी है. उधर, गुलमर्ग-बुटापथरी मार्ग पर एक सड़क हादसे में छह लोग घायल हो गए.

high altitude areas witness snowfall in J&K
जम्मू कश्मीर में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी

By

Published : Nov 6, 2022, 3:51 PM IST

Updated : Nov 6, 2022, 10:29 PM IST

जम्मू : कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले वैकल्पिक मार्ग मुगल रोड को रविवार को वाहनों के लिए बंद कर दिया गया (Mughal road closed), क्योंकि ऊंचाई वाले ज्यादातर इलाकों में रात भर हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. हालांकि, श्रीनगर जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सामान्य रूप से जारी रहा जबकि बारिश के कारण जम्मू कश्मीर का बड़ा हिस्सा प्रभावित हुआ है.

अधिकारियों ने कहा कि मुगल रोड की ओर जाने वाली पोशाना और पीर की गली के बीच जमीन पर पांच इंच से अधिक बर्फ जम गई है, जो असुरक्षित है. यह मार्ग जम्मू प्रांत के पुंछ और राजौरी जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले को जोड़ती है. मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण जम्मू कश्मीर में 10 नवंबर तक रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी के साथ खराब मौसम का पूर्वानुमान जताया है.

गौरतलब है कि 11,433 फीट ऊंची पीर की गली में भारी बर्फबारी के कारण मुगल रोड आमतौर पर सर्दियों के मौसम में बंद रहता है. यातायात विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि 270 किलोमीटर लंबा जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग खुला है और दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही में किसी तरह के व्यवधान की कोई सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि जम्मू शहर में भी शनिवार और रविवार की रात तेज हवाएं चलने के साथ-साथ भारी बारिश हुई, लेकिन किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.

सड़क हादसे में छह घायल :उधर, बर्फ से ढके गुलमर्ग-बुटापथरी मार्ग पर नागिन के निकट आज वाहन चालन के सख्त निर्देशों की घोषणा के बावजूद तेज गति से वाहन चलाने के कारण हुए एक कार हादसे में 6 यात्री घायल हो गए. 4 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी को बचाया गया और अस्पताल ले जाया गया. सेना की ओर से ये जानकारी दी गई है.

कश्मीर के विभिन्न स्थानों पर हुई मौसम की पहली बर्फबारी

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 6, 2022, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details