दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP के खंडवा में एक साथ फांसी के फंदे पर झूली तीन सगी बहनें, पारिवारिक विवाद की आशंका

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से चौंका देने वाली घटना सामने आई है. कोटाघट गांव में तीन सगी बहनें एक साथ फांसी के फंदे पर झूल गईं. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. मृतकों के पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों की वजह पता चलेगी. (khandwa Sisters Suicide Case) (Three Sisters Committed Suicide By Hanging in Khandwa)

Three Sisters Committed Suicide By Hanging in Khandwa
खंडवा में फांसी के फंदे पर झूली तीन सगी बहनें

By

Published : Jul 27, 2022, 10:38 AM IST

खंडवा।मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में तीन बहनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उनके शव फांसी के फंदे पर लटका मिले. घटना मंगलवार रात तीन बजे की है. घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. तीनों के शवों को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं.

मामले की जांच करती पुलिस

खंडवा कॉलेज में पदस्थ थी दो बहनें:घटना जिले के जावर थाना क्षेत्र के कोटाघट गांव की है. जावर थाना प्रभारी शिवराम जाट ने बताया कि ''तीनों बहनों के नाम सोनू, सावित्री और ललिता हैं. उनके पिता जामसिंह का निधन हो चुका है. परिवार में आठ भाई बहन हैं. इसमें से दो बहनों की शादी नहीं हुई थी. सोनू और सावित्री खंडवा में एसएन कॉलेज में पदस्थ हैं. बड़ी बहन सावित्री कुछ ही दिन पहले मायके आई हुई थी. पुलिस को आशंका है कि पारिवारिक और आपसी संबंधों के चलते खुदकुशी की गई है''.

Indore Cruelty Case: आठ साल की मासूम से क्रूरता, मामा-मामी आए दिन करते थे गोद ली हुई भांजी की पिटाई, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मृतकों के पास से नहीं मिला सुसाइड नोट:एक ही परिवार की तीन सगी बहनों की मौत के बाद गांव में सनसनी फेल गई है. वहीं पुलिस को घटनास्थल पर कोई भी सुसाइड नोट या साक्ष्य नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा.
(khandwa Sisters Suicide Case) (Three Sisters Committed Suicide By Hanging in Khandwa)

ABOUT THE AUTHOR

...view details