भोपाल। पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे देशों में बढ़ रहे पोलियो के केसेस के कारण इसका असर भारत में भी पड़ा है. वहां से आने वाले लोगों के कारण देश के 16 राज्यों में अब विशेष पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में मध्यप्रदेश भी शामिल है. जिसमें पहले ही दिन 80% तक दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इस अभियान के तहत आज रविवार को स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने बच्चे को पोलियो की दो बूंद पिलाकर अभियान की शुरुआत की.
MP में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत: वैसे तो 2011 में ही देश पोलियो मुक्त हो गया था और पोलियो से ग्रसित केसेस उसके बाद नहीं मिले. लेकिन देश के आसपास सीमावर्ती अन्य देशों में पोलियो फैलने के कारण उसका असर भारत के भी कई राज्यों में देखने को मिल रहा है. पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो तेजी से फैला है और यहां से कई लोग पिछले सालों में भारत भी आकर रहे हैं. इसी के चलते 28 मई से 30 मई तक देश भर में विशेष पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है. देश के 16 राज्यों में मध्यप्रदेश भी शामिल है. मध्यप्रदेश में इसकी शुरुआत स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने की. काटजू अस्पताल पहुंचे मंत्री ने यहां नवजात शिशु को दो बूंद जिंदगी की पिलाई. पोलियो के संभावित खतरे और सतर्कता बरतने के लिहाज से स्वास्थ्य विभाग ने इस अभियान की शुरुआत की है.
108 एम्बुलेंस अभियान के लिए जाएंगी:स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी का कहना है कि पोलियो दोबारा भारत में पैर ना पसारे, इसलिए मध्य प्रदेश में इसके लिए पहले से ही निगरानी रखी जा रही है. इस बार विशेष प्रयोग भी किया गया है. जिसमें 108 एम्बुलेंस अभियान के लिए जाएंगी. जिसके कारण अभियान में लगे दल को जल्द से जल्द और आसानी से जगह तक पहुंचाया जा सके.