दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP: प्रेमी युगल समझ भाई-बहन को ग्रामीणों ने बांधकर पीटा, 3 गिरफ्तार

एमपी के खंडवा जिले में कुछ लोगों ने भाई-बहन को प्रेमी युगल समझकर पीट दिया. दोनों रहम की भीख मांगते रहे लेकिन ग्रामीणों ने एक नहीं सुनी, यहां तक पीड़ित युवक के जीजा ने भी फोन कर इस बात की जानकारी दी फिर भी लोग नहीं माने. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

villagers beat up brother and sister in khandwa
एमपी में प्रेमी समझकर ग्रामीणों ने भाई बहन को पीटा

By

Published : Apr 8, 2023, 6:32 PM IST

एमपी में प्रेमी समझकर ग्रामीणों ने भाई बहन को पीटा

खंडवा। प्रेमी युगल समझकर भाई-बहन को रस्सी से बांधकर पिटने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने दोनों के हाथ बांधकर बेरहमी से पीटा. इस दौरान दोनों बार-बार यह कहते रहे कि वे भाई-बहन है लेकिन किसी ने भी उनकी नहीं सुनी. पति ने भी फोन कर ग्रामीणों से कहा कि वे भाई बहन हैं बावजूद इसके बेरहम लोग दोनों को करीब एक घंटे तक पीटते रहे. शिकायत के बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बहन की ससुराल आया था युवक:मामला पिपलौद थाना क्षेत्र के बामंदा गांव का है. झारीखेड़ा निवासी 21 वर्षीय पीड़ित युवक ने बताया कि मौसी की लड़की की शादी हो गई है. वह 3 अप्रैल को बहन से मिलने उसके ससुराल आया लेकिन घर पर जीजा घर नहीं थे. इसके बाद वह घर के बाहर ही बैठ गया. बहन उसके लिए पानी लेकर आई और वह भी उसके पास खटिया पर बैठ गई. दोनों एक दूसरे के परिवार के हालचाल को लेकर बात कर रहे थे, तभी वहां कुछ ग्रामीण पहुंच गए. ग्रामीणों ने युवक से साथ बैठने को लेकर सवाल किया और रिस्ता बताने के बाद भी लोगों ने गाली देते हुए मारपीट शुरू कर दी.

हाथ बांधकर की पिटाई: आरोपियों ने मिलकर भाई-बहन के हाथ बांध दिए, इसके बाद दोनों पिटाई कर दी. इस बीच पति को जब इस बारे में पता चला तो उसने फोन कर मारपीट कर रहे लोगाें को कहा कि भी उन्हे छोड़ दो वे दोनों भाई बहन है लेकिन वे नहीं माने और मारपीट करते रहे. इस बीच कुछ लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. गांव में रहने वाले भाई-बहन के रिश्तेदार भी वहां पहुंच गए. पुलिस और रिश्तेदारों ने मारपीट कर रहे लोगों से भाई-बहन को बचाया.

मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें...

3 आरोपी गिरफ्ताकर: मामले को लेकर हेडक्वाटर डीएसपी अनिल चौहान ने बताया कि युवक ने अपने साथ हुई घटना को लेकर गुरुवार को थाने में शिकायत की. शिकायत के आधार पर आरोपी रामदास, दयाराम और ईश्वर पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले अन्य आरोपियों की पहचान कर उन्हे भी गिरफ्तार किया जाएगा, पूछताछ की जा रही है. मारपीट में शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details