खंडवा। प्रेमी युगल समझकर भाई-बहन को रस्सी से बांधकर पिटने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने दोनों के हाथ बांधकर बेरहमी से पीटा. इस दौरान दोनों बार-बार यह कहते रहे कि वे भाई-बहन है लेकिन किसी ने भी उनकी नहीं सुनी. पति ने भी फोन कर ग्रामीणों से कहा कि वे भाई बहन हैं बावजूद इसके बेरहम लोग दोनों को करीब एक घंटे तक पीटते रहे. शिकायत के बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बहन की ससुराल आया था युवक:मामला पिपलौद थाना क्षेत्र के बामंदा गांव का है. झारीखेड़ा निवासी 21 वर्षीय पीड़ित युवक ने बताया कि मौसी की लड़की की शादी हो गई है. वह 3 अप्रैल को बहन से मिलने उसके ससुराल आया लेकिन घर पर जीजा घर नहीं थे. इसके बाद वह घर के बाहर ही बैठ गया. बहन उसके लिए पानी लेकर आई और वह भी उसके पास खटिया पर बैठ गई. दोनों एक दूसरे के परिवार के हालचाल को लेकर बात कर रहे थे, तभी वहां कुछ ग्रामीण पहुंच गए. ग्रामीणों ने युवक से साथ बैठने को लेकर सवाल किया और रिस्ता बताने के बाद भी लोगों ने गाली देते हुए मारपीट शुरू कर दी.