विदिशा।मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के तहत शनिवार को वैवाहिक कार्यक्रमों का आयोजन सम्पन्न हुआ है. विदिशा के श्रीरामलीला मेला परिसर में आयोजित सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम विधि विधान सम्पूर्ण रस्मों रिवाजों से सम्पन्न हुए. एक ही मण्डप में पंडितो द्वारा वैवाहिक कार्यक्रम और मौलवी द्वारा निकाह कराया गया है. घोड़ी पर सवार वर और बारातियों का स्वागत फूल, माला, तिलक लगाकर जिला पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रीति शर्मा, समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया.
38 जोड़े 6 निकाह: विदिशा जनपद पंचायत सीईओ प्रमोद खरे ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के तहत अक्षय तृतीया पर निकाह व जनपद क्षेत्र के कुल 38 जोड़े दाम्पत्य जीवन में बंधे हैं जिसमें 6 निकाह भी शामिल हैं. शासन के दिशा निर्देशानुसार प्रत्येक वधु को 49-49 हजार रुपए के एकाउंट पेयी चेक प्रदाय किए गए हैं जबकि पंचायत सचिव संघ के द्वारा प्रत्येक जोडे़ को एक-एक दीवाल घड़ी प्रदाय की गई है.