इंदौर।महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सोमवार को इंदौर में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने प्रेस से चर्चा के दौरान कहा कि पीएम मोदी ने 9 वर्षों में लोगों के जीवन में बदलाव किया है, जो आज दिखाई दे रहा है. उन्होंने इंडिया गठबंधन में शिवसेना और उद्धव ठाकरे के शामिल होने की संभावना के सवाल पर कहा कि इस अलायंस में कोई भी एक दूसरे को नेता मानने को तैयार नहीं है. यहां पर जितनी पार्टी हैं, उससे दोगुनी संख्या में नेता हैं.
इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना :इंडिया गठबंधन पर फडणवीस ने कहा कि एक-एक पार्टी में दो-दो नेता हैं. इसलिए इस प्रकार का गठबंधन कभी कारगर नहीं होता. सबसे बड़ी बात यह है कि इनमें से अधिकांश नेताओं का एक-दूसरे के राज्य में कोई वजूद नहीं है. ऐसे लोग एकमत भी हो जाएं, तब भी कोई परिणाम नहीं आने वाला. क्योंकि ममता दीदी यूपी में कोई परिणाम नहीं दिखा सकती और अखिलेश यादव बंगाल में कोई कमाल नहीं कर सकते. उन्होंने राहुल गांधी के सवाल पर भी जवाब दिया, जिसमें राहुल गांधी ने तेलंगाना में ओवैसी और अन्य नेताओं पर केस दर्ज नहीं करने के आरोप मोदी सरकार पर लगाए थे.