उज्जैन। एमपी के उज्जैन के थाना कोतवाली और थाना चिमनगंज क्षेत्र में बीती रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक आसिफ नाम का व्यक्ति जलती हुई हालत में बीच सड़क पर आ पहुंचा. आसिफ को जलता हुआ देख लोगों ने उसपर पानी डाला और आग बुझाई, इसके बाद एक ऑटो वाले की मदद से पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले में घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें घायल अवस्था में बीच सड़क पर बैठा आसिफ तड़पता, गिड़गिड़ाता और चिल्लाता दिखाई दे रहा है. मौत के पहले पीड़ित ने आरोप लगाया था कि 'मुझे पुलिसवालों ने आग लगा दी, लेकिन मैं नहीं पहचानता कि वो लोग कौन थे.'
पीड़ित ने दिए 2 तरह के बयान:पूरा घटनाक्रम उज्जैन के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम जोन क्रमांक-2 के पीछे सड़क किनारे बने सार्वजनिक शौचालय का है, जहां थाना चिमनगंज क्षेत्र अंतर्गत गांधीनगर निवासी आसिफ को सड़क पर जलता हुआ देखा गया. शनिवार रात लगभग 09:30 बजे शौचालय से जलता हुआ आसिफ बाहर निकला और बीच सड़क पर आकर मदद की गुहार लगाने लगा. पीड़ित बार-बार कह रहा था कि 'मुझे बचाओ, मुझे अस्पताल ले चलो.. पुलिसवालों ने आग लगा दी.. मेरा नाम आसिफ खान है, मैं पेंटर का काम करता हूं.. मेरे पिता इस दुनिया में नहीं हैं, मैं गांधीनगर थाना चिमनगंज क्षेत्र रहता हूं.. मुझे 2 व्यक्तियों ने बुलाया और आग लगा दी, एक काले कलर के सफारी सूट में था और मुंह पर कपड़ा बांधे था, मैंने एक का कपड़ा खींच लिया, लेकिन उसे पहचान नहीं पाया.."