दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिकलसेल बीमारी से पीड़ित दंपति करा लें गर्भपात! राज्यपाल की सलाह - रेड ब्लड सेल क्या है

मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने मानवाधिकार के एक कार्यक्रम में शुक्रवार को विवादित (governor mangubhai patel on sickle cell) बयान दिया है. उन्होंने सिकलसेल के इलाज (number of sickle cell patient in mp) के लिए माता-पिता को अबॉर्शन(abortion) की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि सिकलसेल पीड़ित दंपति बच्चा पैदा न ही करें(Sickle cell victim couple may not give birth to a child) तो अच्छा है.

governor mangubhai patel on sickle cell survivor parents should not give birth to a child get abortion soon
बच्चे पैदा न करें सिकलसेल पीड़ित कपल, करा लें गर्भपात! राज्यपाल की कोख सूनी करने वाली सलाह

By

Published : Dec 11, 2021, 12:12 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 1:51 PM IST

भोपाल:मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल (governor mangubhai patel on sickle cell) ने मां-बाप की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए अजीब बयान दे दिया है. मानव अधिकार आयोग के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सिकलसेल बीमारी से पीड़ित दंपति (sickle cell survivor in mp) बच्चे पैदा न करें. उन्होंने अबॉर्शन को इस बीमारी का इलाज बताया है.

राज्यपाल मंगू भाई पटेल

राज्यपाल मंगू भाई पटेल का विवादित बयान
कार्यक्रम में मंच से पोषण को लेकर राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा किजो लड़का-लड़की (दोनों) सिकलसेल बीमारी से पीड़ित है, वे आपस में शादी न करें. अगर वे शादी करते हैं, तो उनकी संतान को भी यह बीमारी होगी. ऐसे में उन बच्चों का जीवन भी अल्प ही रहेगा. उन्होंने कहा कि अगर गर्भ में बच्चा है, और आप सिकलसेल से ग्रस्त (number of sickle cell patient in mp) हैं, तो उसका इलाज यही है कि अबॉर्शन करा लें. बच्चे को जन्म ही न दें.

सिकलसेल है तो शादी मत करना
राज्यपाल ने कहा कि सिकलसेल बहुत खतरनाक है. हम कॉलेज में जाकर युवाओं को समझाते हैं कि कितनी भी अच्छी लड़की हो, कितना भी पैसे वाला लड़का हो, अगर दोनों को सिकलसेल (sickle cell survivor pregnant woman) हैं तो आपस में शादी मत करना. गुजरात में हम ट्राइबल में बोलते थे, किसी के पास सिकलसेल वाला यलो कार्ड है तो उससे शादी मत करना. दोनों यलो कार्ड वालों की शादी होगी तो उनका बच्चा सिकलसेल वाला ही होगा. उन्होंने कहा कि मैंने बीमार बच्चों को प्रत्यक्ष रूप से देखा है. मेरे करीबी के दो बच्चे तीन दिन के बुखार में चले गए.

ये भी पढ़ें- Omicron : मास्क के कम उपयोग पर नीति आयोग की चेतावनी, मास्क व टीके दोनों महत्वपूर्ण

सिकलसेल प्रभावित प्रदेश के 22 जिले (sickle cell affected mp districts)
आलीराजपुर, अनूपपुर, बालाघाट, बड़वानी, बैतूल, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, धार, डिंडोरी, होशंगाबाद, जबलपुर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, मंडला, रतलाम, सिवनी, शहडोल, शिवपुरी, सीधी, सिंगरौली और उमरिया.

'सिकलसेल' की जद में मंडला, हर महीने बढ़ रही मरीजों की संख्या, नहीं मिल रहा इलाज

क्या होता है सिकलसेल (what is sickle cell)
सिकलसेल एक जेनेटिक बीमारी (how to cure sickle cell) है. इसमें शरीर में पाई जाने वाली लाल रक्त कणिकाएं गोलाकार होती हैं, लेकिन बाद में वह हंसिए की तरह बन जाती हैं और धमनियों में अवरोध उत्पन्न करती हैं. इससे शरीर में हीमोग्लोबिन व खून की कमी होने लगती है. रोगी के शरीर में रेड ब्लड सेल (what is red blood cell) बनने बंद हो जाते हैं. शरीर में खून की कमी आ जाती है. सिकलसेल का पूर्ण रूप से उपचार संभव नहीं है, मगर दवा के सेवन व खानपान में सावधानी बरतकर इस बीमारी के साथ भी रोगी जी सकता है. स्वस्थ व्यक्ति से इनकी आयु कम ही होती है. इसकी जागरूकता को लेकर हर साल 19 जून को विश्व सिकलसेल दिवस (world sickle cell day 2021) मनाया जाता है.

Last Updated : Dec 11, 2021, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details