JP Nadda in MP: चित्रकूट से जन आशीर्वाद यात्रा का शंखनाद, जेपी नड्डा बोले- जनता का आशीर्वाद लेना ही यात्रा का मकसद - मध्य प्रदेश स्वच्छता में देश में नंबर 1
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सतना जिले के चित्रकूट पहुंचे. उन्होंने चित्रकूट के मझगवा के मिचकुरियन ग्राम में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान जेपी नड्डा ने संबोधित करते हुए कहा कि ''जनता का आशीर्वाद लेना ही यात्रा का मकसद है.''
सतना।चित्रकूट की पावन भूमि से आज रविवार को प्रचंड विजय का शंखनाद किया जा रहा है. बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चित्रकूट पहुंच गए हैं. इससे पहले खजुराहो एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे. जेपी नड्डा यहां जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे और एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे.
कामतानाथ मंदिर में की पूजा अर्चना: चित्रकूट पहुंचकर जेपी नड्डा ने सबसे पहले कामतानाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया. जिले के चित्रकूट में मझगवा के मिचकुरियन ग्राम से यात्रा की शुरुआत की. इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीरेंद्र खटिक, प्रह्लाद पटेल सहित मध्य प्रदेश के आधा दर्जन मंत्री यात्रा में शामिल हुए. पहली यात्रा में विंध्य/बुंदेलखंड को किया गया है शामिल. विंध्य बुंदेलखंड के 11 जिले में जायेगी यात्रा, 48 विधानसभा क्षेत्र में यात्रा करेगी भ्रमण, निवाड़ी जिले के रामराज सरकार की भूमि में यात्रा का समापन होगा.
मध्य प्रदेश में दौबारा खिलेगा कमल: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित करते हुए कहा कि ''मेरा सौभाग्य है कि मुझे प्रभु श्री राम की तपोभूमि पर जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करने का अवसर प्राप्त हुआ है. जन आशीर्वाद यात्रा में साढ़े 10 हजार किमी का सफर करके 230 विधानसभाओं में भाजपा सरकार द्वारा किए जन कल्याण के कामों को जन-जन तक पहुँचाने और जनता का आशीर्वाद लेना ही इस यात्रा का मकसद है. मैं पूर्ण विश्वास से कहता हूँ कि जनता का आशीर्वाद हमें मिलेगा और फिर से मध्य प्रदेश में कमल खिलेगा.''
मध्य प्रदेश स्वच्छता में देश में नंबर 1: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 2003 से पहले मध्य प्रदेश विकास से अछूता था, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश को विकसित राज्य बनाया है. मध्य प्रदेश की प्रतिव्यक्ति आय 11 हजार रूपये थी, आज प्रति व्यक्ति की आमदनी 1 लाख 40 हजार हो गई है. भाजपा सरकार में 5 लाख किमी शानदार सड़कों का निर्माण हुआ है. मध्य प्रदेश स्वच्छता में देश में नंबर 1 है, स्मार्ट सिटी में नंबर 1 है, प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में नंबर 1 है. कमलनाथ ने जिस आवास योजना को डिरेल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, उन्होंने आवास योजना की लिस्ट दिल्ली नहीं पहुंचने दी, लेकिन मुख्यमंत्री चौहान ने उसी योजना में मध्य प्रदेश को नंबर 1 पर ला दिया है.''
कमलनाथ सरकार ने जनता को ठगा: CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''भाजपा सरकार ने तय किया है कि मध्य प्रदेश की धरती पर कोई गरीब बिना रहने की जमीन के नहीं रहेगा, सबको पट्टा दिया जाएगा. कमलनाथ ने भाजपा सरकार की जनहितैषी योजनाओं को बंद करने का पाप किया था. विद्यार्थियों से लैपटॉप और बुजुर्गों की तीर्थ दर्शन योजना तक बंद कर दी थी. लेकिन भाजपा सरकार विद्यार्थियों की बेहतर शिक्षा के लिए साइकिल, लैपटॉप और अब स्कूटी भी दे रही है. बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन के लिए अब रेल से ही नहीं हवाई जहाज से भी ले जा रहे हैं. कांग्रेस ने 50 साल राज किया लेकिन विकास के काम नहीं किए. लोग बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं के लिए परेशान थे. 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने कर्जमाफी के नाम पर किसानों को ठगने का काम किया, लेकिन भाजपा सरकार ने किसानों के सिर से ब्याज की गठरी उतारने का काम किया. भाजपा सरकार ने बहन-बेटियों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए #मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई है. हम बहनों को पैसा नहीं, सम्मान दे रहे हैं.''
नरोत्तम मिश्रा पहुंचे चित्रकूट:आज जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम को लेकर ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा चित्रकूट पहुंचे. गृह मंत्री ने प्राचीन पूर्वी मुखारविंद भगवान कामतानाथ मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की, उसके बाद कार्यक्रम स्थल मिचकुरियन ग्राम के लिए रवाना हुए.