भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता खत्म किए जाने के बाद कांग्रेस न सिर्फ सड़कों पर है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी राहुल गांधी ट्रेंड कर रहे हैं (Kamal Nath on Rahul Gandhi). पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय ने ट्वीट करते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कमलनाथ ने कहा कि ''मोदी सरकार ने कांग्रेस के सम्मानित नेता राहुल गांधी के खिलाफ षड्यंत्र करने में सारी हदें पार कर दी हैं. जिस तरह से उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द की गई है, उससे स्पष्ट है कि मोदी सरकार राहुल गांधी से भयभीत है''.
लोकतंत्र के लिए काला दिन: कमलनाथ ने आगे कहा कि ''सरकार उनके उठाए सवालों का जवाब देने के बजाय उन्हें लोकसभा से दूर करने का रास्ता तलाश रही थी. आज का दिन भारतीय लोकतंत्र के लिए अत्यंत दुख और पीड़ा का दिन है. लेकिन एक बात अच्छी तरह याद रखनी चाहिए कि ऐसे ही षड्यंत्र स्वर्गीय इंदिरा गांधी के खिलाफ भी किए गए थे, लेकिन उससे इंदिरा गांधी मजबूत हुईं थीं, कमजोर नहीं. आज भारत की जनता पहले से कहीं मजबूती के साथ राहुल गांधी के साथ खड़ी है, इंसाफ होकर रहेगा''.