दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP: राहुल गांधी पर एक्शन से भड़की कांग्रेस, कहा-लोकतंत्र के मंदिर में नहीं बोलने दोगे तो जनता की अदालत में जाएंगे - राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता रद्द करने पर कांग्रेस में रोष व्याप्त है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ''आज का दिन भारतीय लोकतंत्र के लिए अत्यंत दुख और पीड़ा का दिन है. मोदी सरकार राहुल गांधी से भयभीत है, इसलिए उनकी सदस्यता खत्म कर दी है''. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने कहा कि ''भाजपा और संघ से यही उम्मीद थी. अगर लोकतंत्र के मंदिर में नहीं बोलने दोगे तो जनता की अदालत में जाएंगे''.

Kamal Nath reactions on Rahul disqualification
राहुल गांधी पर एक्शन से भड़की कांग्रेस

By

Published : Mar 24, 2023, 8:03 PM IST

भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता खत्म किए जाने के बाद कांग्रेस न सिर्फ सड़कों पर है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी राहुल गांधी ट्रेंड कर रहे हैं (Kamal Nath on Rahul Gandhi). पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय ने ट्वीट करते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कमलनाथ ने कहा कि ''मोदी सरकार ने कांग्रेस के सम्मानित नेता राहुल गांधी के खिलाफ षड्यंत्र करने में सारी हदें पार कर दी हैं. जिस तरह से उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द की गई है, उससे स्पष्ट है कि मोदी सरकार राहुल गांधी से भयभीत है''.

लोकतंत्र के लिए काला दिन: कमलनाथ ने आगे कहा कि ''सरकार उनके उठाए सवालों का जवाब देने के बजाय उन्हें लोकसभा से दूर करने का रास्ता तलाश रही थी. आज का दिन भारतीय लोकतंत्र के लिए अत्यंत दुख और पीड़ा का दिन है. लेकिन एक बात अच्छी तरह याद रखनी चाहिए कि ऐसे ही षड्यंत्र स्वर्गीय इंदिरा गांधी के खिलाफ भी किए गए थे, लेकिन उससे इंदिरा गांधी मजबूत हुईं थीं, कमजोर नहीं. आज भारत की जनता पहले से कहीं मजबूती के साथ राहुल गांधी के साथ खड़ी है, इंसाफ होकर रहेगा''.

Also Read: संबंधित इन खबरों पर भी डालें एक नजर

मोदी जी विदेशों में जमा धन वापस लाओ:वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि ''जैसी 'भाजपासंघमोदी' से उम्मीद थी, मोदी अदाणी संबंधों पर वे राहुल गांधी को संसद में बोलने नहीं देंगे, वही हुआ. राहुल गांधी के 4 साल पुराने बयान पर उनकी संसद की सदस्यता समाप्त कर दी. लोकतंत्र के मंदिर में नहीं बोलने दोगे तो जनता की अदालत में जाएंगे''. दिग्विजय सिंह ने लिखा ''राहुल गांधी घर थोड़े ही न बैठेंगे, पूरे देश में दौरा करेंगे. मोदी सरकार के भ्रष्टाचार और उनके चहेते खरबपति लोगों के संबंधों को उजागर करेंगे. पीएम मोदी विदेशों में जमा कला धन वापस लाओ या गद्दी छोड़ो, हम लड़ेंगे और जीतेंगे''.

ABOUT THE AUTHOR

...view details