रीवा। केंद्रीय मंत्री व मध्य प्रदेश चुनाव समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर सोमवार को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे. जहां रीवा के एनसीसी ग्राउंड में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. कार्यक्रम में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. वहीं मणिपुर में हुई हिंसक घटना और लगातर विपक्षी दलों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को लेकर केंद्रीय मंत्री तोमर ने कांग्रेस पर जवाबी हमला बोला है. केन्द्रीय मंत्री ने कहा की "कांग्रेस के शासनकाल में जब उनके प्रधानमंत्री थे, तब मणिपुर में घटना हुई थी और 700 लोग मारे गए थे."
केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिया जीत का मंत्र:साल 2023 विधानसभा चुनाव व 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार सक्रिय दिखाई दे रही है. चुनाव में जीत हासिल करने के लिए राष्ट्रीय स्तर के नेता मैदान पर उतर चुके हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे. रीवा को मंत्रिमंडल में जगह न मिलने पर विपक्ष द्वारा किए गए कटाक्ष के सवाल पर सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा की "कांग्रेस तो सिर्फ कटाक्ष कर सकती है. मैं मीडिया के माध्यम से कांग्रेस के लोगों से पूछना चाहता हूं की आप की भी सरकार रही है, आपने भी बहुत प्रतिनिधित्व दिया होगा, रीवा या फिर रीवा क्षेत्र में आपके द्वारा क्या-क्या काम किए गए, उसका भी तो लेखा जोखा दो. मेरी सरकार में कल कोई मंत्री था आज कोई मंत्री नहीं है, लेकिन मेरे सरकार लगातार विंध्य के विकास के लिए समर्पित है."