दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP Aircraft Crash: 'मिराज 2000' का ब्लैक बॉक्स, 'सुखोई 30' का डेटा रिकॉर्डर का हिस्सा मिला

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में दुर्घटनाग्रस्त हुए 'मिराज 2000' का ब्लैक बॉक्स और 'सुखोई-30 MKI' विमान के फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर का एक हिस्सा मलबे से मिला है (Sukhoi flight data recorder found), एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 29, 2023, 1:34 PM IST

मुरैना। शनिवार को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के 2 फ्रंटलाइन लड़ाकू विमान MP के मुरैना में एक प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे, जिसके परिणामस्वरूप एक विंग कमांडर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए थे. इस हादसे के बाद लड़ाकू विमान 'मिराज 2000' का ब्लैक बॉक्स बरामद हुआ है, जबकि 'सुखोई-30' विमान के फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर का एक हिस्सा मलबे से मिला है.

पहाड़गढ़ में मिला मिराज का ब्लैक बॉक्स: 'मिराज विमान' का ब्लैक बॉक्स मुरैना के पहाड़गढ़ इलाके में मलबे से मिला है. एक ब्लैक बॉक्स या फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर, विमान में रखा गया एक इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्डिंग डिवाइस है और उड़ान दुर्घटनाओं की जांच में मदद करता है. मुरैना के पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने फोन पर पीटीआई को बताया कि ''सुखोई विमान के ब्लैक बॉक्स का एक हिस्सा भी मिल गया है और रिकॉर्डर का शेष हिस्सा भरतपुर में गिर गया होगा. उन्होंने कहा, वायुसेना, पुलिस और अन्य विभाग सुखोई विमान रिकॉर्डर के शेष हिस्से की तलाश कर रहे हैं''.

MP में एयरफोर्स के लड़ाकू विमान का मिड एयर क्रैश, विंग कमांडर हनुमंत राव सार्थी के घर पसरा मातम, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

मुरैना और भरतपुर में गिरा विमान का मलबा: रक्षा विशेषज्ञों ने कहा है कि''यह संभव है कि रूसी-डिज़ाइन किए गए 'सुखोई-30 MKI' जेट और फ्रांसीसी 'मिराज-2000' के बीच हवा में टक्कर हुई हो, लेकिन भारतीय वायुसेना की ओर से इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है''. मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना ने ''शनिवार को बताया कि दोनों विमानों का मलबा जिले के पहाड़गढ़ इलाके में गिरा. उन्होंने कहा था कि कुछ मलबा राजस्थान के भरतपुर में भी गिरा है, जो मध्य प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है''.

IAF Fighter Jet Crash Video: मुरैना में 2 फाइटर प्लेन क्रैश, सुखोई 30- मिराज 2000 के बीच हवा में टक्कर की आशंका

पहली बार टक्कर में खोए मिराज और सुखोई: अधिकारियों ने पहले कहा था कि हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा था कि मिराज विमान के पायलट विंग कमांडर हनुमंत राव सारथी की दुर्घटना में मौत हो गई. सुखोई विमान के दो पायलट बाहर निकलने में कामयाब रहे और उन्हें एक सैन्य अस्पताल ले जाया गया. एक उड्डयन विशेषज्ञ के अनुसार, यह पहला मिराज 2000 और साथ ही सुखोई-30MKI था जिसे भारतीय वायु सेना ने टक्कर में खो दिया. SU-30MKI एक ट्विन-सीटर कॉम्बैट जेट है, जबकि मिराज 2000 फ्रांसीसी एयरोस्पेस प्रमुख डसॉल्ट एविएशन द्वारा निर्मित एक सिंगल-सीटर विमान है. दोनों विमानों ने ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी थी, बेस में सुखोई-30MKI और मिराज 2000 जेट दोनों के स्क्वाड्रन हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details