कोलकाता:पश्चिम बंगाल में बेहाला के परनाश्री में सोमवार देर शाम उस समय सनसनी मच गई जब एक घर मे मां और उसके बेटे का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ. जानकारी के मुताबिक घटना का उस समय पता चला जब मृतका का पति और बैंक कर्मचारी तपन मंडल शाम को घर लौटा. उसने अपने घर का मेन गेट खुला देखा तो उसे कुछ संदेह हुआ. जब वह घर के अंदर गया तो उसके होश उड़ गए.
प.बंगाल: मां और बेटे की हत्या, मचा हड़कंप
घटना का उस समय पता चला जब मृतका का पति और बैंक कर्मचारी तपन मंडल शाम को घर लौटा. उसने अपने घर का मेन गेट खुला देखा तो उसे कुछ संदेह हुआ. जब वह घर के अंदर गया तो उसके होश उड़ गए.
मां और बेटे की हत्या
वह कमरे में देखता है कि बेड पर उसकी पत्नी सुष्मिता मंडल (35) और बेटे सुजीत (14) का शव पड़ा है. इसके साथ-साथ घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त है. वह यह सब देखकर रोने लगता है. घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच जाते है. इसी बीच पुलिस भी वहां पहुंच जाती है.
पुलिस सभी से पूछताछ करती है. प्रथम दृश्टया पुलिस को लगता है कि घटना को किसी परिचित ने ही अंजाम दिया है.