मुरैना।मध्यप्रदेश के छोटे जिले मुरैना से एक किसान का बेटा विश्व बेंच प्रेस चैंपियनशिप में विदेशी खिलाड़ियों को चुनौती देते हुए रजत पदक जीता है. देवरी गांव के कुलदीप दंडोतिया(19) ने रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है. यह प्रतियोगिता साउथ अफ्रीका के सन सिटी शहर में आयोजित की गई थी. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने खिलाड़ी कुलदीप को ट्वीट कर बधाई दी है. कुलदीप ने अपनी जीत का श्रेय अपने गुरु ओर कोच को दिया है.
कुलदीप ने जीता रजत पदक:जानकारी के अनुसार विगत 17 से 27 मई तक साउथ अफ्रीका के सन सिटी शहर में विश्व बेंच प्रेस चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में मुरैना के देवरी गांव के खिलाड़ी कुलदीप दंडोतिया का जूनियर वर्ग की 120+ किलोग्राम में चयन हुआ था. कुलदीप अपने कोच उदय शर्मा के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे थे. उन्होंने भारत की ओर से इस प्रतियोगिता में भाग लेकर रजत पदक प्राप्त किया. कुलदीप ने अपनी जीत का श्रेय अपने गुरु ओर अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी एनआईएस कोच उदय शर्मा को देते हुए कहा कि "यह पदक मैं अपने गुरु व कोच की वजह से जीता हूं." कुलदीप ने बताया कि "कुछ समय पहले जब मेरा एक्सीडेंट हुआ था तो मैं खेल की उम्मीद ही छोड़ चुका था. लेकिन कोच उदय शर्मा ने ही कहा तुम्हें मैं दोबारा से तैयार करूंगा. उनके हौसले और जुनून से ही मैं यह पदक अर्जित कर सका हूं." कुलदीप की जीत पर शहरवासियों ने उनको बधाई दी है.