दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देशभर में तीन करोड़ से अधिक राशन कार्ड रद्द किए गए : मनोज झा - नोडल ऑफिसर्स

राज्य सभा में राजद सांसद मनोज झा ने तीन करोड़ से अधिक राशन कार्ड रद्द किए जाने पर सरकार से आग्रह किया है कि जो राशन कार्ड कैंसिल किए गए उसको बहाल किया जाए. देशभर में 3 करोड़ से अधिक राशन कार्ड इसलिए कैंसिल कर दिया गया क्योंकि वे आधार से लिंक नहीं थे, पढ़िए...

manoj jha
manoj jha

By

Published : Mar 22, 2021, 5:22 PM IST

नई दिल्ली : राज्य सभा में राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि कोरोना काल में बहुत ही चिंताजनक खबर आई है. तीन करोड़ से अधिक राशन कार्ड कैंसिल किए गए हैं. आधार से लिंक नहीं होने के कारण ऐसा किया गया. उन्होंने कहा कि आदिवासी एवं ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट कनेक्टिविटी अच्छी नहीं रहती है. इस कारण राशन कार्ड आधार से लिंक नहीं हो पाया होगा.

उन्होंने कहा कि राशन कार्ड कैंसिल होने से कई जगह से भुखमरी की भी खबर आई. हर तरह की सम्पदा होने के बाद भी देश में भुखमरी से लोगों की मौत हो रही है, तो यह बहुत ही चिंताजनक है. मनोज झा ने कहा कि केंद्र सरकार से आग्रह है कि तकनीकी दिक्कतों को खारिज करते हुए तीन करोड़ से ज्यादा राशन कार्ड, जो कैंसिल किए गए उसको बहाल किया जाए.

सौजन्य राज्य सभा

उन्होंने यह भी कहा कि भोजन का अधिकार अधिनियम के तहत अलग-अलग राज्यों में नोडल ऑफिसर्स की बहाली होनी थी. अब तक किसी भी राज्य में नोडल ऑफिसर्स की बहाली नहीं हुई है. कई लोगों को एडिशनल चार्ज दे दिया गया, जिसमें अधिकांश लोग खाद्य विभाग से आ रहे हैं. मेरा आग्रह है कि केंद्र सरकार इस दिशा में भी कोई कदम उठाए.

बता दें कि देशभर में तीन करोड़ से अधिक राशन कार्ड इसलिए कैंसिल कर दिया गया, क्योंकि वे आधार से लिंक नहीं थे. एक जनहित याचिका में यह बात सामने आई है. यह मामला सुप्रीम कोर्ट में गया है और सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब तलब किया है.

पढ़ें :महाराष्ट्र पर राज्यसभा में हंगामा, जावड़ेकर ने की आपत्तिजनक टिप्पणी

भुखमरी से कई लोगों की मौत की खबरें कुछ वर्षों में सामने आई हैं, जिसकी एक वजह राशन कार्ड का आधार से लिंक न होना बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details