नई दिल्ली : सरकार ने सोमवार को लोकसभा में जानकारी दी कि इस साल पड़ोसी देशों के कितने नागरिकों को रोजगार वीजा उपलब्ध कराया गया. सरकार ने बताया कि 8 दिसंबर 2022 तक चीन के 2,118 नागरिक, श्रीलंका के 1,210, म्यांमार के 42, बांग्लादेश के 373 और अफगानिस्तान के केवल एक नागरिक को रोजगार वीजा दिया गया.
यह जानकारी श्रम और रोजगार मंत्रालय के राज्य मंत्री (एमओएस) और भाजपा सांसद रामेश्वर तेली (BJP MP Rameshwar Teli) ने इस सवाल का जवाब देते हुए साझा की कि 'क्या सरकार के पास पड़ोसी देशों के ऐसे प्रवासी मजदूरों की सही संख्या की सूची है.'
यह पूछे जाने पर कि क्या बांग्लादेश, नेपाल आदि जैसे पड़ोसी देशों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को विनियमित करने के लिए सरकार द्वारा कोई योजना लागू की जा रही है? मंत्री ने उत्तर दिया कि 'भारत सरकार पड़ोसी देश बांग्लादेश, नेपाल आदि से पलायन करने वाले मजदूरों को विनियमित करने के लिए कोई विशेष योजना लागू नहीं कर रही है.'