मुरादाबाद:उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मुरादाबाद के मूंढापांडे टोल प्लाजा पर पहुंचे. जहां पर किसानों द्वारा टिकैत का जोरदार स्वागत किया गया. भारी संख्या में किसान राकेश टिकैत की आने की जानकारी पर टोल प्लाजा पर पहुंचे और फूल माला डालकर उनका स्वागत किया गया. दरअसल, टिकैत मुरादाबाद से होते हुए लखीमपुर में होने वाली महापंचायत में जा रहे थे. वहीं जब मुरादाबाद जनपद में मीडिया द्वारा उनसे से बात की गई तो राकेश ने कई मुद्दों पर बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा है.
'मुझे नहीं जाना चाहिए था औरंगजेब की मजार पर'
राकेश टिकैत ने बताया कि वहां पर बहुत सारे मंदिर बने हुए हैं. वहां पर शिव मंदिर भी मौजूद है, जैन धर्म का भी वहां पर मंदिर मौजूद है. एलोरा की गुफाएं भी हैं. दरअसल, वह एक घाटी है दिल्ली से पहले तुगलकाबाद की राजधानी थी. उस टाइम की राजधानी वहां पर बनी हुई है. उसी कैंपस पर औरंगजेब की मजार भी बनी हुई है. मुझे औरंगजेब की मजार पर नहीं जाना चाहिए था. औरंगजेब का मजार विवादित जगह है. जनता ने जो मेरे औरंगजेब की मजार पर जाने पर विरोध किया था वह सही था. औरंगजेब के द्वारा अपने टाइम पर कत्लेआम किया गया था.