दिल्ली

delhi

By

Published : Sep 6, 2022, 6:00 PM IST

ETV Bharat / bharat

MP Moong Urad Purchase: मूंग व उड़द खरीद के लिए कृषि मंत्रालय ने बढ़ाई छूट, 40 क्विंटल प्रति किसान प्रतिदिन हो सकेगी खरीद

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने मध्य प्रदेश के किसानों के हित में निर्णय लेकर राहत देते हुए बड़ी राहत दी है. 25 क्विंटल की बजाय अब 40 क्विंटल प्रति किसान प्रतिदिन हो खरीदी हो सकेगी. खरीदी की सीमा को बढ़ाने के लिए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने भी कुछ दिन पहले केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी थी, साथ ही प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को इस समस्या से अवगत कराया था. (Moong Purchase MP)

Moong urad Purchase MP
उड़द और मूंग खरीदी की मात्रा में वृद्धि

भोपाल/नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के निर्देश पर मंत्रालय द्वारा मध्य प्रदेश में ग्रीष्मकालीन 2021-22 सीजन के दौरान मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत मूंग और उड़द की खरीद के लिए मौजूदा 25 क्विंटल की सीमा में छूट देते हुए इसे बढ़ाकर 40 क्विंटल प्रति किसान प्रतिदिन कर दिया गया है. खरीद कम होने को लेकर सीएम शिवराज ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर खरीदी का लक्ष्य बढ़ाने की मांग भी की थी. (Ministry of Agriculture increased discount)

किसानों को बड़ी राहत: मध्य प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिलकर उन्हें बताया था कि, भारत सरकार की पीएसएस की गाइड लाइन के अनुसार, उपार्जन के संबंध में 25 क्विंटल प्रतिदिन प्रति किसान खरीद सीमा नियम होने के कारण, जिन किसानों के पास पंजीयन अनुसार ग्रीष्मकालीन मूंग की अधिक मात्रा है, तथा वे एक बार में 25 क्विंटल से ज्यादा मात्रा लेकर आते हैं, तो उन्हें उक्त सीमा के कारण दिक्कत होती है. इस समस्या को तत्काल हल करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने अधिकारियों को निर्देशित किया. जिसके बाद आज इस छूट के संबंध में भारत सरकार द्वारा अनुमोदन कर दिया गया है. (40 quintals moong and urad per farmer purchased per day)

CM Shivraj Letter to Central : MP से केंद्र सरकार सिर्फ दो लाख मीट्रिक टन मूंग खरीदेगी, CM शिवराज ने लक्ष्य बढ़ाने के लिए लिखा पत्र

बीते साल चार लाख मीट्रिक टन की खरीदी : पिछले साल कोटा से हटकर चार लाख मीट्रिक टन की खरीदी राज्य सरकार ने की थी. इस दौरान सरकार ने चुनिंदा जिलों के लिए समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदने की इजाजत दी थी, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्र लिखकर अन्य जिलों के लिए भी समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी जाने की मांग की तो उसे केंद्र सरकार ने मान लिया था. इस इस बार फिर सीएम शिवराज ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखा है. सीएम का कहना है कि इस बार भी किसानों को उपज का वाजिब दाम मिलना चाहिए. (Moong Purchase MP)

बाजार से ज्यादा है मूंग का समर्थन मूल्य :मूंग का समर्थन मूल्य 7 हजार 275 रुपये प्रति क्विंटल है, जबकि बाजार में मूंग की कीमत प्रति क्विंटल छह हजार रुपये के आसपास है. हरदा, होशंगाबाद, सीहोर, नरसिंहपुर, रायेसन जिले में पांच लाख हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में मूंग की फसल बोई गई है. पिछले साल भी केंद्र सरकार ने 1 लाख 39 हजार टन मूंग खरीदने का लक्ष्य दिया था, जिसे मुख्यमंत्री के अनुरोध पर बढ़ाकर 2 लाख 47 हजार टन किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details