रायपुर:मुंबई में मानसून आम तौर पर 11 जून तक आता है लेकिन इस बार अब तक इसने दस्तक नहीं दी है. वहीं छत्तीसगढ़ वासियों का मानसून का इंतजार 23 जून को खत्म हुआ. छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री के साथ ही मौसम सुहाना हो गया है. खास बात यह है कि अब पूरे छत्तीसगढ़ में मानसून छा गया है. छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री के साथ ही कई इलाके तरबतर हो गए हैं.
मानसून से उफान पर सोंढूर नदी:धमतरी की सोंढूर नदी में उफान आने से कुछ गांवों का संपर्क शहर से टूट गया है. वहीं बीजापुर और बलरामपुर में भी तेज बारिश हुई है. धमतरी के नगरी ब्लॉक के 6 गांवों का संपर्क भी जिला मुख्यालय से टूट गया है. गुरुवार रात भारी बारिश के बाद सोंढुर नदी में उफान के कारण नदी के उस पार बसे रिसगांव, गादुल बाहर, करही, जोरताराई, करका और आमा बाहरा गांव का संपर्क पूरी तरह से टूट गया. इस दौरान गांव से बाहर जरूरी काम के लिए गए लोगों को वापस आने में काफी मुसीबत उठानी पड़ रही है.