नागपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को कहा कि भारत की एकता और अखंडता के लिए हर किसी को प्रयास करना चाहिए. नागपुर में आरएसएस के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि भारत ने वैश्विक आर्थिक संकट और कोविड-19 महामारी के दौरान सभी देशों में से सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा, 'भारत की एकता और अखंडता के लिए सभी को प्रयास करना चाहिए.' आरएसएस प्रमुख ने कहा कि देश में इस वक्त कई तरह के विवाद चल रहे हैं. इसमें भाषा, पंथ, लाभ को लेकर विवाद चल रहा है. भागवत ने कहा कि न केवल बहस बल्कि हिंसा भी शुरू हो गई है और यह अत्यंत चिंता का विषय है.
इस मौके पर मोहन भागवत ने 25 दिनों तक प्रशिक्षण लेने वाले 682 स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया. उन्होंने मौजूदा राजनीतिक और सामाजिक हालात पर चिंता जताई. उन्होंने कहा, "हमने देश की आजादी के 75वें वर्ष को उत्साह के साथ मनाया और हमें जी20 की अध्यक्षता का सम्मान भी मिला. साथ ही देश को नई संसद भी मिली." उन्होंने कहा, "वांछित जागरूकता के प्रयास हो रहे हैं, भारत विश्व में प्रसिद्ध हो रहा है. कुछ चीजें अच्छी हुई हैं, कुछ अभी बाकी हैं."