पटनाः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) शुक्रवार 10 फरवरी को भागलपुर दौरे पर आ रहे हैं. मोहन भागवत के भागलपुर दौरे को लेकर ISI, कट्टरपंथी और माओवादियों की ओर से धमकी दी जा रही है. भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि आरएसएस प्रमुख को भागलपुर यात्रा से पहले से धमकियां मिली हैं, इसलिए पुलिस को अलर्ट किया गया है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः Muzaffarpur News: सीजेएम कोर्ट में संघ प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ परिवाद दायर, जानें क्या है पूरा मामला
अलर्ट जारीः आरएसएस प्रमुख के दौरे को लेकर पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी किया है. पुलिस को बताया गया है कि इस बात की आशंका है कि मोहन भागवत को कुछ आतंकी और नक्सली संगठनों से खतरा है, इसलिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाए. पुलिस-प्रशासन इसको लेकर सुरक्षा की तैयारी में जुटे हैं. एसएसपी ने महर्षि मेंहीं के उस गुफा का भी भ्रमण किया है, जिसका मोहन भागवत दर्शन करेंगे. एसडीएम धनंजय कुमार ने बताया कि हम लोग अलर्ट हैं.