दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अगर परफॉर्मेंस मापदंड तो सबसे पहले PM मोदी को हट जाना चाहिए: कैबिनेट विस्तार पर कांग्रेस - मोदी कैबिनेट के नए मंत्री

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का नाम आवाज दबाने वाली सरकारों आता है, इसलिए सबसे पहले उन्हें अपने पद से हट जाना चाहिए.

Congress spokesperson Randeep Surjewala
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला

By

Published : Jul 7, 2021, 4:37 PM IST

नई दिल्ली:मोदी सरकार के पहले कैबिनेट विस्तार (Modi Cabinet Reshuffle 2021) में आज कई नए चेहरे शामिल होने वाले हैं. बताया जा रहा है कि परफॉर्मेंस के आधार पर कई मंत्रियों को हटाया गया है और नए लोगों को शामिल किया गया है. मोदी कैबिनेट विस्तार को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने तंज कसते हुए कहा कि अगर परफॉर्मेंस को पैमाना बनाया गया है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे पहले हटा दिया जाना चाहिए.

  • स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को भी हटाएं: कांग्रेस

कांग्रेस ने कैबिनेट विस्तार से कुछ घंटे पहले दावा किया कि यह केंद्रीय कैबिनेट का नहीं, बल्कि ‘सत्ता की भूख’ का विस्तार है. अगर मंत्रिपरिषद का विस्तार हो तो वह कामकाज और शासन के आधार पर हो. सुरजेवाला ने कहा, "अगर कामकाज के आधार पर फेरबदल हो तो सबसे पहले तो स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन को हटा दिया जाना चाहिए. इसके साथ ही पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को हटाना चाहिए जिन्होंने पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क की लूट के बोझ तले देश की जनता को दबा दिया है."

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी हटाया जाय: सुरजेवाला

उन्होंने आगे कहा, "खाद्य मंत्री को हटाया जाना चाहिए जिन्होंने देश को इस मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया कि गरीब के लिए तो खाद्यान नहीं हैं जबकि शराब बनाने वाली इकाइयों को एक लाख टन चावल दिया जा रहा है. इनसे पहले वित्त मंत्री को हटाया जाना चाहिए जिन्होंने जीडीपी को नकारात्मक स्थिति में पहुंचा दिया." कांग्रेस महासचिव ने दावा किया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को हटाया जाना चाहिए जिनके कार्यकाल में चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा कर रखा है और सरकार की ओर से कुछ नहीं किया जा रहा है.

मोदी कैबिनेट विस्तार : 43 मंत्री होंगे शामिल, पीएम ने की बैठक

  • गृहमंत्री का काम हटाने लायक: कांग्रेस

कांग्रेस नेता ने गृहमंत्री पर तंज करते हुए कहा कि अगर कामकाज और शासन ही आधार है तो फिर गृह मंत्री अमित शाह को भी हटाया जाना चाहिए क्योंकि उनकी नाक के नीचे नक्सलवाद और आतंकवाद फैला हुआ है. पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ हो रही है और आए दिन कहीं न कहीं मॉब लिंचिंग की घटनाएं हो रही हैं." सुरजेवाला ने दावा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का नाम आवाज दबाने वाली सरकारों आता है, इसलिए सबसे पहले उन्हें अपने पद से हट जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details