नई दिल्ली:मोदी सरकार के पहले कैबिनेट विस्तार (Modi Cabinet Reshuffle 2021) में आज कई नए चेहरे शामिल होने वाले हैं. बताया जा रहा है कि परफॉर्मेंस के आधार पर कई मंत्रियों को हटाया गया है और नए लोगों को शामिल किया गया है. मोदी कैबिनेट विस्तार को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने तंज कसते हुए कहा कि अगर परफॉर्मेंस को पैमाना बनाया गया है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे पहले हटा दिया जाना चाहिए.
- स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को भी हटाएं: कांग्रेस
कांग्रेस ने कैबिनेट विस्तार से कुछ घंटे पहले दावा किया कि यह केंद्रीय कैबिनेट का नहीं, बल्कि ‘सत्ता की भूख’ का विस्तार है. अगर मंत्रिपरिषद का विस्तार हो तो वह कामकाज और शासन के आधार पर हो. सुरजेवाला ने कहा, "अगर कामकाज के आधार पर फेरबदल हो तो सबसे पहले तो स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन को हटा दिया जाना चाहिए. इसके साथ ही पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को हटाना चाहिए जिन्होंने पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क की लूट के बोझ तले देश की जनता को दबा दिया है."
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी हटाया जाय: सुरजेवाला