दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar Mob Lynching : कहा था 'साजिद' को मार देंगे.. मामा ने कहा- 'चोर चोर कहकर भांजे को मार डाला' - ETV Bharat Bihar

Gaya Crime News बिहार में आए दिन मॉब लिंचिंग की घटनाए सामने आती हैं. एक बार फिर से गया में एक युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया जबकि दो जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर और देखें वीडियो...

lynching Etv Bharat
lynching Etv Bharat

By

Published : Feb 23, 2023, 7:10 PM IST

Updated : Feb 23, 2023, 8:09 PM IST

देखें वीडियो.

गया :बिहार के गया में चोर-चोर कह कर ग्रामीणों की भीड़ ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं दो युवकों को अधमरा कर दिया. गंभीर हालत में दोनों युवकों को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार इन दिनों गया जिले के बेलागंज थाना अंतर्गत डीहा गांव में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही थी. इसी क्रम में स्कॉर्पियो से तीन युवक वहां पहुंचे थे. उनकी संदिग्ध गतिविधियों को देखकर ग्रामीणों की भीड़ ने तीनों युवकों को घेर लिया और फिर मारपीट करते हुए लाठी-डंडे से पीट-पीटकर एक की हत्या कर दी. वहीं, 2 को गंभीर कर दिया.

ये भी पढ़ें - बिहार में मॉब लिंचिंग: लूटने आए अपराधी भीड़ के हत्थे चढ़े, लोगों ने दमभर पीटा, 1 की मौत, 2 घायल

भागने के दौरान की फायरिंग :सूचना के अनुसार, डीहा-पिपरा के ग्रामीणों ने जब तीनों लड़कों को घेरा तो तीनों भागने लगे. यही नहीं अपने पास रखे हथियार से एक फायरिंग भी की. इसके बाद भी गांव के लोगों ने तीनों को खदेड़ना जारी रखा और फिर आखिरकार पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ ने तीनों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इसमें से एक युवक की मौत हो गई है. वहीं दो युवकों को गंभीर हालत में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों युवकों की स्थिति भी चिंताजनक बताई जा रही है.

मोहम्मद बाबर नाम के युवक की हुई मौत :इस घटना में मोहम्मद बाबर की मौत हो गई है. बाबर बेलागंज के कुरीसराय का रहने वाला था. वहीं मोहम्मद रुकबुद्दीन और मोहम्मद साजिद गंभीर रूप से घायल है. दोनों इसी गांव के रहने वाले हैं. परिजनों का कहना है, कि उन्हें फोन करके बुलाया गया था, जिसके बाद में स्कार्पियो वाहन से डीहा गांव को पहुंचे थे. इस क्रम में ऐसी घटना हुई है.

''आज जब नमाज करके आ रहा था तो चौकीदार फोन किया कि चाचा आपका लड़का साजिद, रुकबुद्दीन और बाबर को मारकर फेंका हुआ है. पिपरा गांव के रोड के पास फेंका हुआ है. आपका बंगाल नंबर का स्कॉर्पियो गाड़ी भी है. हम वहां से सीधे पिपरा चले गए. मेरे मकान में 8 मजदूर काम करते हैं. मेरा बेटा साजिद अली उसी को पैसा देकर जा रहा था पिपरा गांव. वहां से ट्रेन पकड़ने के लिए जाने वाला था. कोलकाता जाने वाली ट्रेन पर बैठने वाला था. लेकिन बीच में ही साजिश के तहत कुछ लोग गाड़ी को रोके और इतना मारा कि मेरे भांजे बाबर की मौत हो गयी है. 2 लड़का आईसीयू में भर्ती है.''- मृतक बाबर के मामा

'साजिश के तहत मारा गया' : घायल साजिद के पिता ने कहा कि हमारे गांव में लड़ाई चल रही है. जमीन को लेकर पिछले 10 सालों से विवाद चल रहा है. मामला कोर्ट में है. कई लोगों ने कहा था कि साजिद को मार देंगे. मोहम्मद साहिद हुसैन, मोहम्मद अब्दुल कादिर, गौहर, नजीर, बाबू, गुड्डू, सद्दाम रोज कहता था कि साजिद को मार देना है. इन्हीं लोगों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.

पुलिस को शक आपराधिक घटना करने गए थे :वहीं पुलिस को शक है कि यह तीनों आपराधिक घटना को अंजाम देने गए थे. ये जिस वाहन से गए थे, उस वाहन से एक चाकू, तीन गोली और बम बरामद किया गया है. घायल दो लोगों का अपराधिक इतिहास भी रहा है. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है.

''बेलागंज थाना क्षेत्र में ग्रामीणों की भीड़ द्वारा किए गए घटना में एक युवक की मौत हो गई है. वहीं दो घायल हो गए हैं. पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है. ये तीनों जिस वाहन से गए थे, उस वाहन से बम, कारतूस आदि मिले है. वहीं जिसकी मौत हुई है, उसे छोड़कर दो अन्य युवकों का पूर्व का आपराधिक इतिहास भी मिला है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. फिलहाल मृतक के पिता के दिए आवेदन के आधार पर पुलिस द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. ग्रामीणों से अपील करते है कि कानून को अपने हाथ में न लें और पुलिस को किसी भी तरह की सूचना तुरंत दें.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

Last Updated : Feb 23, 2023, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details