दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब में केजरीवाल को झटका, रूपिंदर कौर रूबी ने थामा कांग्रेस का 'हाथ'

बठिंडा ग्रामीण से आप विधायक रूपिंदर कौर रूबी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. बता दें कि उन्होंने मंगलवार की रात अपने ट्विटर हैंडल के जरिए 'आप' छोड़ने के फैसले की घोषणा की थी.

रूपिंदर कौर
रुपिंदर कौर ने कांग्रेस का दामन थामा

By

Published : Nov 10, 2021, 4:45 PM IST

Updated : Nov 10, 2021, 5:00 PM IST

चंड़ीगढ़ : बठिंडा ग्रामीण से विधायक रूपिंदर कौर रूबी ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थाम लिया है.बता दें कि उन्होंने मंगलवार की रात अपने ट्विटर हैंडल के जरिए आप छोड़ने के फैसले की घोषणा की थी.

रूबी ने एक ट्वीट में कहा था कि 'अरविंद केजरीवाल, आप संयोजक और भगवंत मान, आपको सूचित किया जाता है कि मैं आम आदमी पार्टी की सदस्यता से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रही हूं. कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार करें. धन्यवाद, रूपिंदर कौर रूबी (विधायक, बठिंडा ग्रामीण).'

उनके इस्तीफे पर आप विधायक और पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने रूबी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस में शामिल हो रही हैं, क्योंकि उन्हें आगामी राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए आप का टिकट मिलने की कोई गुंजाइश नहीं है.

चीमा ने ट्वीट किया कि 'रूपिंदर रूबी हमारी छोटी बहन हैं, वह जहां भी जाती हैं, खुश रहती हैं. इस बार उन्हें आप से टिकट मिलने की कोई गुंजाइश नहीं है इसलिए वह कांग्रेस में शामिल हो रही हैं. कांग्रेस से अनुरोध है कि रूबी को धोखा न देकर बठिंडा ग्रामीण सीट से टिकट दें.'

पढ़ें- पंजाब : AAP विधायक रूपिंदर कौर रूबी ने पार्टी से दिया इस्तीफा

रूपिंदर कौर 'रूबी' वर्तमान में पंजाब विधानसभा में आम आदमी पार्टी की सबसे कम उम्र की विधायक हैं. वह साल 2017 में बठिंडा ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुनी गई थीं. विधायक बनने के बाद उन्होंने पहले विधानसभा सत्र में प्रभावशाली भाषण देकर सुर्खियां बटोरी थीं.

वह साल 2013 की शुरुआत में आप में शामिल हुईं, और उनके संगठनात्मक कौशल को देखते हुए पार्टी ने उन्हें नौ हलकों (विधानसभा क्षेत्रों) का ज़ोन प्रभारी बनाकर पुरस्कृत किया था.

राजनीति में आने से पहले वह बठिंडा लॉ कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थीं. 2015 में उन्होंने नौकरी छोड़ कर पार्टी के लिए पूर्णकालिक काम करने का फैसला किया था.

बता दें, पंजाब में अगले साल की शुरुआत में पांच राज्यों के साथ विधानसभा चुनाव होने हैं. आम आदमी पार्टी इस बार पूरी ताकत के साथ चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही है.

Last Updated : Nov 10, 2021, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details