अजमेर. हरियाणा के आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई और आईएएस परी बिश्नोई की शाही शादी उदयपुर में होने के बाद अब वधू पक्ष की ओर से रविवार को पुष्कर में रिसेप्शन दिया जा रहा है. पुष्कर के कानस होकरा रोड पर स्थित एक बड़ी होटल में रिसेप्शन पार्टी अरेंज की गई है. रिसेप्शन में आने वाले मेहमानों की खातिरदारी के लिए तैयारियां जोरों पर है. रविवार को नवविवाहित जोड़ा पुष्कर आएगा. यहां वर पक्ष के लोगों के स्वागत के लिए पुष्कर के सेंड आर्टिस्ट अजय सिंह रावत ने भी मिट्टी के धोरों पर शानदार कलाकृति बनाई है.
हरियाणा के आदमपुर से भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई और आईएएस परी बिश्नोई की शादी काफी चर्चा में रही है. उदयपुर में दोनों की शाही शादी होने के बाद अब वधु पक्ष की ओर से पुष्कर में रिसेप्शन दिया जा रहा है. इसमें वर पक्ष के स्वागत के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. राजस्थानी परंपरा के अनुसार वर पक्ष के लोगों का स्वागत किया जाएगा. पुष्कर के होकरा से आगे होटल में रिसेप्शन की तैयारी जारी है. होटल में मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था की गई है.
परी और भव्य का रिसेप्शन कल पढ़ें: Bhavya-Pari Wedding : राजस्थान के पांच सितारा होटल में हुई 'भव्य' शादी, कुछ यूं दिखा नजारा
वहीं, मेहमानों की खातिरदारी के लिए प्रीति भोज का आयोजन भी रखा गया है. भोज में विभिन्न प्रकार की मिठाइयां और व्यंजन होंगे लेकिन इनमें राजस्थान का पारंपरिक स्वाद भी होगा. मेहमानों के ठहरने के लिए मोती सर रोड पर स्थित होटल में व्यवस्था की गई है. यहां वीवीआईपी और वीआईपी लोगों के ठहरने की व्यवस्था रहेगी. बता दें कि आईएएस परी विश्नोई की माँ अजमेर जीआरपी में अधिकारी हैं वही उनके पिता पेशे से वकील हैं. वही परी विश्नोई गैंगटोक में एसडीएम का पद संभाल रही हैं.
मिट्टी के धोरों पर शानदार कलाकृति वर पक्ष की ओर से आदमपुर में होगा रिसेप्शन:हाई प्रोफाइल शादी संपन्न होने के बाद अब स्वागत भोज का दौर जारी है. वधु पक्ष की ओर से शादी का रिसेप्शन पुष्कर में दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि वर पक्ष की ओर से आदमपुर में भी बड़ा रिसेप्शन होगा. चर्चा यह भी है कि एक रिसेप्शन दिल्ली में भी होगा. रिसेप्शन समारोह में कई राजनेता, बड़े व्यवसायी और अधिकारी भी शामिल होंगे.
सेंड आर्टिस्ट अजय सिंह रावत की कलाकृति मेहमानों को सैंड आर्ट करेगी आकर्षित : पुष्कर में वर पक्ष के लोगों के स्वागत के लिए किए गए इंतजामों में सैंड आर्ट भी है. मिट्टी के धोरों में सैंड आर्टिस्ट अजय सिंह रावत की ओर से रेत की शानदार कलाकृति बनाई गई है. बताया जा रहा है कि नव विवाहित जोड़े के साथ वर पक्ष के लोग सैंड आर्ट को देखने के लिए आएंगे.