दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी : भाजपा नेता के भतीजे को पीटकर मालगाड़ी के आगे फेंका - miscreants beat bjp leader

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में भाजपा नेता के भतीजे को हमलावरों ने मालगाड़ी के आगे फेंक दिया. गंभीर रूप से घायल ललित को लखनऊ रेफर किया गया है.

मालगाड़ी
मालगाड़ी

By

Published : Dec 16, 2020, 5:42 PM IST

कानपुर :उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में घाटमपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में बीती रात रामलीला के आयोजन के दौरान विवाद हो गया. विवाद के बीच हमलावरों ने बीजेपी नेता के भतीजे के साथ मारपीट कर जबरन मालगाड़ी के आगे फेंक दिया. मालगाड़ी की चपेट में आने से उसका बायां हाथ कटकर अलग हो गया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है.

दरअसल, घाटमपुर के गांव गोपालपुर गांव निवासी उमेश द्विवेदी भाजपा नगर मंडल में महामंत्री हैं. मंगलवार की रात गांव में रामलीला का आयोजन था. जहां देर रात भाजपा नेता के 28 वर्षीय भतीजे ललित का गांव के कुछ लोगों से विवाद हो गया.

विवाद के बाद गांव के ही युवक उसे गाड़ी में बंद करके अपने साथ ले गए और कानपुर बांदा-रेलवे ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी के आगे फेंक दिया. मालगाड़ी के पहिये के नीचे आने से ललित का बायां हाथ कट कर अलग हो गया है.

बीजेपी नेताओं का लगा जमावड़ा
सुबह घटना की जानकारी मिलने पर परिजन और भाजपाई मौके पर पहुंचे. घरवालों ने पुलिस को सूचना दी और बुरी तरह से घायल ललित को घाटमपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.

चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ललित को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. ललित का हाल जानने के लिए बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले, भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक उपेंद्र पासवान समेत कई भाजपा नेता पहुंचे.

एसपी ग्रामीण ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. तहरीर के आधार पर नामजद लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हमलावरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details