मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में डोसा बेचने वाले एक मुस्लिम युवक से कुछ दबंगों ने मारपीट की है. इन दबंगों ने उसे हिंदू नाम पर दुकान न चलाने की हिदायत दी और उसकी दुकान पर लगे पोस्टर भी फाड़ दिए. दबंगों के डर से इस मुस्लिम युवक ने अपने डोसा कॉर्नर का नाम बदल कर दूसरा रख लिया.
हिन्दू देवता के नाम से डोसा बेचने पर दुर्व्यवहार, मामला दर्ज - डोसा बेचने वाले एक मुस्लिम युवक से कुछ दबंगों ने मारपीट की
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. घटना यहां कोतवाली थाना क्षेत्र में विकास बाजार क्षेत्र में 18 अगस्त को हुई थी.
शहर के विकास मार्केट में शेरखान नामक युवक अपनी दुकान लगाकर डोसा बेचता है. उसने श्रीनाथ डोसा कॉर्नर नाम के पोस्टर लगा रखे थे. जिन्हें देखकर कुछ अज्ञात युवक आए और उसकी पिटाई करते हुए दुकान का पोस्टर भी फाड़ दिया. उसे मुस्लिम होते हुए दुकान का नाम हिंदू नाम रख कर डोसा न बेचने की हिदायत देते हुए धमकी दी और युवक फरार हो गए.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. घटना यहां कोतवाली थाना क्षेत्र में विकास बाजार क्षेत्र में 18 अगस्त को हुई थी. नगर पुलिस अधीक्षक मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि डीग गेट निवासी इरफान की तहरीर पर अज्ञात युवकों के खिलाफ भादंवि की धारा 427/506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
TAGGED:
श्रीनाथ डोसा कॉर्नर