मुंबई :महाराष्ट्र में ठाणे जिले के कल्याण में नौ साल की बच्ची की रेप के बाद गला रेतकर हत्या कर दी गई (minor raped and killed 9 year old girl). उसकी हत्या के आरोप में एक किशोर को हिरासत में लिया गया है.
इस संबंध में महात्मा फुले पुलिस स्टेशन में पॉक्सो एक्ट के तहत प्रताड़ना व हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने नाबालिग आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है. कल्याण पश्चिम क्षेत्र में एसटी आगर से सटी एक हाईप्रोफाइल सोसायटी के परिसर में आज सुबह करीब 9 साल की बच्ची का शव मिला.
इस बीच पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर एक घंटे के भीतर एक नाबालिग आरोपी की पहचान कर ली. संयुक्त आयुक्त सचिन गुंजाल ने बताया कि उसकी तलाश के बाद थाना क्षेत्र से हिरासत में लेकर महात्मा फुले चौक थाना लाया गया.